Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus News Update: 24 घंटे के दौरान सामने आए कोरोना के 757 नए मामले, 16 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus News Update स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल छह लाख 22 हजार 851 मामले आए हैं जिसमें से छह लाख पांच हजार 685 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 97.24 फीसद हो गई है।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 28 Dec 2020 10:48 AM (IST)
Hero Image
3335 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Coronavirus News Update:  देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर एक फीसद के आसपास स्थिर बनी हुई है। इस वजह से रविवार को 24 घंटे के दौरान सिर्फ 757 नए मामले ही सामने आए। पिछले 24 घंटे के दौरान 939 मरीज ठीक हुए, वहीं 16 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना वायरस के मामले कम होने से पहले की तुलना में मौतों में भी काफी कमी आई है, लेकिन अभी जितने नए मामले आ रहे हैं, उसके मुकाबले मृत्यु दर अधिक है। इस वजह से पिछले 10 दिनों में मृत्यु दर 2.85 फीसद रही है, जबकि कोरोना का संक्रमण शुरू होने लेकर अब तक कुल मृत्यु दर 1.68 फीसद है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल छह लाख 22 हजार 851 मामले आए हैं, जिसमें से छह लाख पांच हजार 685 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 97.24 फीसद हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या 10,453 पहुंच गई है। मौजूदा समय में दिल्ली में 6713 सक्रिय मरीज हैं, जो कुल मरीजों का सिर्फ 1.08 फीसद है, जिसमें से 2528 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 72 व कोविड हेल्थ सेंटर में 21 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 3335 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

संक्रमण दर है 1.01 फीसद

जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कुल 83 लाख 51 हजार 048 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 75,210 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें से 1.01 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 0.98 फीसद थी। दिल्ली में अभी 4931 कंटेनमेंट जोन हैं। एक दिन पहले 4975 कंटेनमेंट जोन थे। इस तरह 44 कंटेनमेंट जोन संक्रमण मुक्त घोषित किए गए हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।