Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना के 677 नए मामले, 940 मरीज हुए ठीक

दिल्ली में अब तक कुल 85 लाख 78 हजार 80 सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 44221 सैंपल की आरटीपीसीआर व 40559सैंपल की एंटीजन जांच की गई है। जिसमें से कुल 0.80 फीसद सैंपल पाॅजिटिव पाए गए हैं।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 31 Dec 2020 07:30 AM (IST)
Hero Image
ठीक होने की दर, 97.38 फीसद, 940 मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है। इसी क्रम में बुधवार को कोरोना के 677 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण दर भी घटकर 0.80 फीसद हो गई है। लेकिन चिंताजनक यह है कि पिछले 10 दिनों में मृत्युदर बढ़कर 3.16 फीसद हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 84,680 सैंपल की जांच हुई। वहीं, 940 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही 21 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 5838 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल छह लाख 24 हजार 795 मामले सामने आए हैं।

इनमें से छह लाख 8 हजार 434 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.38 फीसद हो गई है। वहीं, मृतकों की कुल संख्या 10,523 पहुंच गई है। मौजूदा समय में 2285 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 70 मरीज कोविड केयर सेंटर में व 18 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं।

वहीं, 2788 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में अब तक कुल 85 लाख 78 हजार 80 सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 44,221 सैंपल की आरटीपीसीआर व 40,559सैंपल की एंटीजन जांच की गई है। जिसमें से कुल 0.80 फीसद सैंपल पाॅजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 4276 रह गई है।

एम्स ने कोरोना के टीके के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए समय बढ़ाया

वहीं, एम्स ने कोरोना के टीके के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए समय बढ़ा दिया है। पहले 31 दिसंबर तक वालंटियर का पंजीकरण और टीके की पहली खुराक देने का समय निर्धारित था। इसे बढ़ाकर अब चार जनवरी तक कर दिया गया है। इसलिए चार जनवरी तक ट्रायल में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है। दरअसल तीसरे चरण के ट्रायल में देश के 25 अस्पतालों में करीब 26 हजार लोगों पर टीके का परीक्षण होना है। इसी क्रम में एम्स में करीब डेढ़ हजार लोगों को यह टीका दिया जाना है। लेकिन, अभी तक 477 लोग ही टीका लेने पहुंच सके हैं। इस वजह से ट्रायल का समय बढ़ाने का फैसला हुआ है। उल्लेखनीय है कि एम्स में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के सहयोग से भारत बायोटेक की तरफ से विकसित कोरोना के स्वदेशी टीके के तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।