Vaccination in Delhi: पहले दिन के मुकाबले 16.69 फीसद कम हुआ टीकाकरण, एम्स में 8 ने लगवाया टीका
एम्स व सफदरजंग जैसे बड़े अस्पतालों ही टीकाकरण बहुत कम हुआ है। यह भी तब जब पहले दिन एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया सहित कई वरिष्ठ डाक्टरों ने टीका लिया था। फिर भी स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के लिए ज्यादा आगे नहीं आए।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 19 Jan 2021 09:43 AM (IST)
नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। कोरोना के टीके को लेकर जागरूकता की कमी के कारण दिल्ली में पहले दिन के मुकाबले टीकाकरण 16.69 फीसद कम हुआ। सोमवार को दिल्ली में 81 केंद्रों पर 3598 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीके लगवाए। जो पहले दिन के मुकाबले 721 कम है और निर्धारित लक्ष्य का सिर्फ 44.22 फीसद है। दिल्ली में टीकाकरण के दूसरे दिन सिर्फ 26 कर्मचारियों में कुछ दुष्प्रभाव देखे गए। जिसमें से 24 कर्मचारियों को बहुत ही हल्का दुष्प्रभाव हुआ था। गायनी की जूनियर रेजिडेंट डाक्टर सहित दो कर्मचारियों को थोड़ा गंभीर दुष्प्रभाव देखा गया। एक कर्मचारी ठीक होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। जबकि जूनियर रेजिडेंट डाक्टर को राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है लेकिन उनका स्वास्थ्य भी ठीक है।
बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली के एलबीएस अस्पताल में गायनी की डाक्टर को टीका लगने के कुछ देर बाद घबराहट होने लगी। ईसीजी जांच में थोड़ी परेशानी देखी गई। इस वजह से उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया। बाद में राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के पहले दिन दिल्ली में 4319 लोगों को टीका लगा था। जो निर्धारित लक्ष्य का 53.20 फीसद था। सोमवार को 81 केंद्रों पर 8136 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य था। इसके तहत 75 केंद्रों पर 7541 फीसद कर्मचारियों को कोविशील्ड टीका देने का लक्ष्य था, जिसमें से 3359 कर्मचारियों ने ही टीका लिया। वहीं छह केंद्रों पर 595 कर्मचारियों को कोवैक्सीन देने का लक्ष्य था, जिसमें से 239 कर्मचारियों ने ही टीका लगवाया।
एम्स, सफदरजंग अस्पताल में बहुत कम टीकाकरण
हैरानी की बात यह है कि एम्स व सफदरजंग जैसे बड़े अस्पतालों ही टीकाकरण बहुत कम हुआ है। यह भी तब जब पहले दिन एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया सहित कई वरिष्ठ डाक्टरों ने टीका लिया था। फिर भी स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के लिए ज्यादा आगे नहीं आए। इन दोनों अस्पतालों में स्वदेशी टीका कोवैक्सीन उपलब्ध कराया गया है। एम्स में सबसे कम सिर्फ आठ कर्मचारियों को टीका लगा। वहीं सफदरजंग अस्पताल में 20 कर्मचारियों ने टीका लिया।
एम्स प्रशासन ने टीकाकरण कम होने पर अधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन कहा जा रहा है कि टीकाकरण के लिए को-विन एप से मैसेज नहीं मिल पाने के कारण कम टीकाकरण हुआ। हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि एप से मैसेज भेजने के अलावा 100 चयनित कर्मचारियों को फोन करके भी टीकाकरण के लिए पहुंचने के लिए कहा गया था।
एप से मैसेज भेजने में गड़बड़ी टीकाकरण के लिए को-विन एप से मैसेज भेजने में गड़बड़ी के मामले भी सामने आए हैं। लोकनायक व दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में टीकाकरण के लिए दोबारा उन्हीं कर्मचारियों को मैसेज मिला था, जिन्हें पहले दिन टीकाकरण के लिए बुलाया गया था। एप से मैसेज भेने का काम जिला प्रशासन का है। लोकनायक अस्पताल में सिर्फ 12 व दिल्ली राज्य कैंसर स्थान में भी 19 कर्मचारियों को ही टीका लग पाया।
कोवैक्सीन से एक दुष्प्रभाव के नहीं देखे गए मामले दिल्ली में सोमवार को कोवैक्सीन से दुष्प्रभाव के एक भी मामले नहीं देखे गए। जिन कर्मचारियों में हल्के दुष्प्रभाव देखे गए हैं उन्हें कोविशील्ड टीका लगा था।जिलेवार टीकाकरण केंद्रों की स्थितिजिला टीकाकरण केंद्र टीका लेने वालों की संख्या
मध्य दिल्ली 9 427पूर्वी दिल्ली 5 273नई दिल्ली 7 352 उत्तरी दिल्ली 4 118उत्तर पूर्वी दिल्ली 2 74उत्तर पश्चिमी दिल्ली 11 575शाहदरा 6 163
दक्षिणी दिल्ली 9 361दक्षिण पूर्वी दिल्ली 8 420दक्षिण पश्चिमी दिल्ली 9 388पश्चिमी दिल्ली 11 457कुल 81 3598Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।