Delhi Crime: गश्त के दौरान पकड़े गए शख्स के पास मिला 12 कारतूस
Delhi Crime द्वारका सेक्टर 23 थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक ऐसे बदमाश को पकड़ा है जो कारतूस लेकर घूम रहा था। आरोपित का नाम जितेंद्र है। पुलिस के अनुसार जितेंद्र बामनोली गांव का रहने वाला है।
By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Tue, 19 Jan 2021 12:41 PM (IST)
पश्चिमी दिल्ली, जागरण संवाददाता। द्वारका सेक्टर 23 थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक ऐसे बदमाश को पकड़ा है जो कारतूस लेकर घूम रहा था। आरोपित का नाम जितेंद्र है। पुलिस के अनुसार जितेंद्र बामनोली गांव का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने 12 कारतूस बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार आरोपित ने पूछताछ में कहा कि ये कारतूस उसने अपने पड़ोसी को मारने के लिए रखे हैं। कारतूस के इंतजाम के बाद वह पिस्टल के इंतजाम में लगा हुआ था, लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पड़ोसी से उसके भाई का झगड़ा हुआ था जिसका वह बदला लेना चाहता था।पुलिस यह पता करने में जुटी है कि आखिर इतनी तादाद में आरोपित के पास कारतूस कहां से आए। हालांकि आरोपित ने पुलिस को कहा कि वह गुरुग्राम में किराए के कमरे में रहता था। वहां कमरे की सफाई के दौरान उसे छह कारतूस मिले। इसके बाद उसने दुर्गापुरी इलाके में एक शख्स से तीन कारतूस लिए। तीन अन्य कारतूस उसने मेरठ से खरीदे। पुलिस के अनुसार आरोपित के बयान की सत्यता का पता लगाया जा रहा है। मामले की तहकीकात जारी है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।