अवैध शराब की तस्करी में दो तस्कर गिरफ्तार, एक महीने में दो बार हो चुका है अरेस्ट
फरीद को शराब तस्करी में एक महीने में दो बार गिरफ्तार किया गया है। जेल से छूटने के बाद वह दोबारा से शराब की तस्करी करने लगा था। उनके पास से 5200 क्वाटर शराब बरामद की गई है। तस्कर टैम्पो में शराब की तस्करी कर रहे थे।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Thu, 21 Jan 2021 07:45 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तरी जिला पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान फरीद और मोहित के रूप में हुई है। फरीद को शराब तस्करी में एक महीने में दो बार गिरफ्तार किया गया है। जेल से छूटने के बाद वह दोबारा से शराब की तस्करी करने लगा था। उनके पास से 5200 क्वाटर शराब बरामद की गई है। तस्कर टैम्पो में शराब की तस्करी कर रहे थे।
पुलिस गश्त के दौरान पकड़ाया तस्करउत्तरी जिला के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि बुराड़ी थाना पुलिस 17 जनवरी की आधी रात इलाके में गश्त कर रही थी। तभी पुलिसकर्मियों ने पाया कि संदिग्ध परिस्थिति में एक टैम्पो वहां से गुजर रहा है। संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक बजाए टैम्पो रोकने के वाहन लेकर फरार होने लगा। लिहाजा पीछा कर पुलिस ने वाहन को रुकवा उसके चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया।
वाहन से हो रही थी अवैध शराब की तस्करीछानबीन में पता चला कि वाहन से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। तलाशी लेने पर टैम्पो से 104 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई। शराब को जब्त कर फरीद और मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे हरियाणा से शराब लेकर दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर आपूर्ति करने जा रहे थे।
पहले से दर्ज हैं चार मुकदमे
छानबीन में पता चला कि फरीद पर पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं। शराब की तस्करी में उसे गत वर्ष 24 दिसंबर को भी गिरफ्तार किया गया था। दो जनवरी को जेल से रिहा होने के बाद उसने दोबारा से तस्करी शुरू कर दी थी। मामले की छानबीन जारी है।निगम के दक्षिणी जोन कार्यालय पर सीबीआइ का छापा, लाइसेंस देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप
दिल्ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिकCoronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।