लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उचित निगरानी जरूरी : कुंडू
आयोग के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने बताया कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उचित निगरानी बहुत जरूरी है। जिससे इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि सभी लाभार्थी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Thu, 21 Jan 2021 08:10 AM (IST)
नई दिल्ली, रीतिका मिश्रा। दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने आंगनवाड़ियों में पंजीकृत लाभार्थियों को लेकर एक सर्वेक्षण किया। ये सर्वेक्षण ये सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि कितने फीसद लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के साथ टेक होम राशन (घर ले जाओं राशन) योजना का लाभ मिल रहा है। आयोग द्वारा दिल्ली के 12 क्षेत्रों में 4 जनवरी से 9 जनवरी के बीच कराए गए इस सर्वेक्षण में ये बात निकली कि लगभग 85 फीसद लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। वहीं, केवल शिव विहार इलाके में लगभग 98 फीसद लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
आयोग के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने बताया कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उचित निगरानी बहुत जरूरी है। जिससे इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि सभी लाभार्थी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। उन्होंने बताया कि आयोग ने अमन विहार, चांदनी चौक, रोहिणी, शकूरपुर, ओखला, पटपड़गंज, भीटी माइंस, बाबरपुर, नजफगढ़, बुराड़ी, शिव विहार और सीमापुरी के कुल 1267 लाभार्थियों को लेकर सर्वेक्षण किया था।
इसमें ये बात निकल कर आई की मई 2020 में लगभग 44 फीसद लोग टेक होम राशन योजना का लाभ उठा रहे थे लेकिन छह माह तक आयोग की नियमित निगरानी के बाद लगभग 85 फीसद लोग इस योजना का लाभ ले पा रहे हैं। अनुराग ने बताया कि सर्वेक्षण में स्तनपान कराने वाली महिलाएं, गर्भवती महिलाएं और छह साल से कम आयु के बच्चों को रखा गया है।
इसमें लाभार्थियों को टेक होम राशन योजना के तहत सरकार मां और बच्चे के लिए 260 ग्राम भुना चना 130 ग्राम गुड 1300 ग्राम काला चला, मां के लिए 1690 ग्राम और बच्चे के लिए 1300 ग्राम दलिया दिया जाता है। वहीं, आयोग ने लाभार्थियों के विवरण का भी रिकार्ड बनाया है। ताकि किसी लाभार्थी को टेक होम राशन योजना के तहत राशन की गुणवत्ता या प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित कोई शिकायत करनी है तो वह आयोग की हेल्पलाइन 011-41193903 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सके।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।