Delhi Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ कोहरे का अटैक, सोमवार से एक बार फिर शुरू होगी तापमान में गिरावट
Delhi Weather Alert सोमवार से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा और तापमान में एक बार दोबारा गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं मौसम की वजह से दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 22 Jan 2021 08:16 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। ठंड के साथ छाए घने कोहरे ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शुक्रवार सुबह काफी परेशान किया। कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी के चलते लोग धीमी गति के साथ फॉग लाइट के जरिये सड़कों पर अपने वाहन दौड़ाते नजर आए। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को दिनभर आसमान साफ रहेगा। इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 एवं 6 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। वहीं स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत (Skymet Weather chief meteorologist Mahesh Palawat) ने बताया कि अभी उत्तर पश्चिमी हवा चल रही है, इसकी रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रही। लेकिन शुक्रवार को यह रफ्तार कम हो जाएगी जबकि आसमान साफ होने से धूप तेज खिलेगी। इसके अलावा शाम तक हवा की दिशा भी बदलकर दक्षिणी पश्चिमी हो जाएगी। इससे दो तीन दिन तापमान भी बढ़ेंगे और तेज धूप सर्दी से भी राहत देगी।
सोमवार से गिरेगा तापमान मौसम विभाग के मुताबिक, दो दिन बाद रविवार को दिल्ली-एनसीआर में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी संभावित है। हालांकि सोमवार से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा और तापमान में एक बार दोबारा गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं मौसम की वजह से दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
रविवार को होगी बारिश, सोमवार को गिरेगा तापमान उधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच अगले दो तीन दिन दिल्ली वासियों को ठिठुरन भरी सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है। हवा की रफ्तार कम होगी, धूप तेज खिलेगी और तापमान में भी वृद्धि होगी। रविवार को हल्की बारिश भी हो सकती है। इस बीच अगले सप्ताह की शुरुआत यानी सोमवार से ही न्यूनतम और अधिकत तापमान में दोनों फिर से गिरावट संभव है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 22.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 37 से 97 फीसद रहा। लोधी रोड सबसे गर्म इलाका रहा, जहां अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।