Delhi Traffic Advisory 2021: 23 जनवरी को दिल्ली में रहेगा रूट डायवर्जन, इन मार्गों का करें इस्तेमाल
Delhi Traffic Advisory 2021 दिल्ली के कई मार्ग 22 जनवरी की शाम को ही बंद कर दिए जाएंगे। यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परेड की रिहर्सल 23 जनवरी की सुबह 9.50 बजे विजय चौक से शुरू होगी।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 22 Jan 2021 08:16 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Traffic Advisory 2021: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी को है। इसके मद्देनजर कई मुख्य मार्गों पर यातायात में परिवर्तन किया गया है। इसमें नई दिल्ली के कई मार्ग 22 जनवरी की शाम को ही बंद कर दिए जाएंगे। यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परेड की रिहर्सल 23 जनवरी की सुबह 9.50 बजे विजय चौक से शुरू होगी। यह राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिसेंज पैलेस, तिलक मार्ग, रेडियल रोड, सी हैक्सागन होती हुई नेशनल स्टेडियम में समाप्त होगी।
इन मार्गों का वाहन चालक करें प्रयोग उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-आइपी फ्लाईओवर-राजघाट से रिंग रोड पर जा सकते हैं। वहीं, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग-एम्स चौक, रिंग रोड धौला कुआं, शंकर रोड, होते हुए मंदिर मार्ग जाया जा सकता है।
पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिएवाहन चालक रिंग रोड-भैरों मार्ग-मथुरा रोड-लोधी रोड, अर¨वदों मार्ग, एम्स चौक से होते हुए मंदिर मार्ग पहुंच सकते हैं। रिंग रोड से बर्फ खाना चौक, रानी झांसी रोड, वंदे मातरम् मार्ग से मंदिर मार्ग के रास्ते होते हुए पश्चिमी दिल्ली जाया जा सकता है।
दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले के लिए
वाहन चालक धौला कुआं, वंदे मातरम् मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनाट प्लेस आउटर सर्किल, जेम्सफोर्ड रोड का प्रयोग कर पहाड़गंज साइड और मिंटो रोड से अजमेरी गेट साइड पहुंच सकते हैं।पूर्वी दिल्ली की तरफ स्टेशन जाने के लिए आइएसबीटी, रानी झांसी रोड, डीबीजी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज रोड का उपयोग किया जा सकता है।
दक्षिण दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए वाहन चालक रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-रिंग रोड-राजघाट-रिंग रोड-चौक यमुना बाजार-एसपी मुखर्जी मार्ग-छत्ता रेल ब्रिज मार्ग का प्रयोग करें।अंतरराज्यीय बसों के परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद से दिल्ली आने वाली अंतरराज्यीय बसों को एनएच-24 से रिंग रोड होते हुए भैरों रोड की तरफ भेजी जाएंगी। एनएच-24 से आने वाली बसों को रोड नंबर-56 से मोड़कर आनंद विहार बस अड्डा और गाजियाबाद से आने वाली बसों को वजीराबाद ब्रिज जाने के मोहन नगर से भोपुरा चुंगी की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वहीं, धौलाकुआं की तरफ से आने वाली बसों को धौलाकुआं में ही रोक दिया जाएगा।
इन मार्गों में प्रतिबंधित रहेंगे ऑटो-टैक्सी टैक्सी और ऑटो मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग-बाबा खड़क सिंह मार्ग-अशोक रोड से पटेल चौक, टॉल्सटॉय मार्ग-कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड से मंडी हाउस, भगवान दास रोड से मथुरा रोड- सुब्रमण्यम भारती मार्ग- हुमायूं रोड- एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग-कमल अता तुर्क मार्ग-कौटिल्य मार्ग और सरदार पटेल रोड पर नहीं जा सकेंगे।
2 मेट्रो स्टेशन बंद इस दौरान केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रखा जाएगा।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।