दिल्ली के आकाशवाणी भवन में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर
दिल्ली में संसद भवन मार्ग पर स्थित आकाशवाणी भवन में आग लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार ये आग रविवार तगड़े सुबह लगी। दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि करीब 5.57 बजे आग लगने की सूचना मिली
By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 24 Jan 2021 08:52 AM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र। दिल्ली में संसद भवन मार्ग पर स्थित आकाशवाणी भवन में आग लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार, ये आग रविवार तगड़े सुबह लगी। दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार तड़के आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर आग लग गई। आग से कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि करीब 5.57 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि आग कमरा नंबर 101 से शुरू हुई।
बताया जा रहा है कि आग किसी बिजली उपकरण से लगी है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। फिलहाल आग बुझाने का काम चल रहा है।गाजीपुर डेयरी फार्म की झुग्गियों में लगी आग, 80 जलकर हुईं खाक
वहीं पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेयरी फार्म की झुग्गियों में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग के कारण झुग्गियों में रखे कई सिलेंडर फट गए, इस कारण एक के बाद एक झुग्गियां जलती चली गईं। पास में ही वेस्ट विनोद नगर मेट्रो रेल डिपो है। आनन-फानन मेट्रो रेल कर्मचारियों ने डिपो में लगे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तेज हवा की वजह से आग झुग्गियों में फैलती गई। सूचना पर पहुंची दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। करीब 70 से 80 झुग्गियां जलकर खाक हुई हैं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। शुरुआती जांच में आग की वजह हिटर में शॉट सर्किट को माना जा रहा है। गाजीपुर थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
दमकल के अनुसार दोपहर डेढ बजे आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत एक दर्जन गाडि़यों को मौके पर भेजा गया। पांच कैट्स एंबुलेंस भी पहुंचीं। उधर आग लगते ही झुग्गियों में भगदड़ मच गई, जान बचाने के लिए लोग सुरक्षित स्थान पर भागे। आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को झुग्गियों से सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। झुग्गी में रहने वाले मनीष ने बताया कि सर्दी की वजह से एक व्यक्ति ने झुग्गी में हीटर जलाया हुआ था, उसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से झुग्गी में आग लग गई। झुग्गियों में कबाड़ का काम ज्यादा होता है, प्लास्टिक की वजह से भी आग तेजी से फैली। आग बुझाने में दमकल को काफी परेशानी हुई।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।