दिल्ली में 26 जनवरी को सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर, DTC बसों के कई रूटों में रहेगा बदलाव
परेड के चलते डीटीसी बसों के कई रूट में बदलाव रहेगा। यातायात पुलिस के निर्देश पर बसों के परिचालन में यह बदलाव किया गया है। यमुनापार से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए आने वालीं बसें कश्मीरी गेट बस अड्डा और मोरी गेट पर समाप्त हो जाएगीं।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 24 Jan 2021 09:59 AM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। परेड के चलते डीटीसी बसों के कई रूट में बदलाव रहेगा। यातायात पुलिस के निर्देश पर बसों के परिचालन में यह बदलाव किया गया है। 26 जनवरी को परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला पर जाकर समाप्त होगी। यमुनापार से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए आने वालीं बसें कश्मीरी गेट बस अड्डा और मोरी गेट पर समाप्त हो जाएगीं।
डीटीसी बसों के इन रूट में बदलाव किया गया है। 604, 620, 680, 610, 781, 433, 460, 505, 520, 615, 47, 522, 335, 375, 623, 17, 106, 107,114, 115, 116, 124, 125, 128, 131, 137, 146, 148, 154, 175, 178, 172, 816, 823, 923, 924, 926, 929, 937, 937 आदि शामिल हैं।गणतंत्र दिवस के मौके पर चाक चौबंद होगी दिल्ली की सुरक्षा
गणतंत्र दिवस समारोह का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है दिल्ली पुलिस, पैरा मिलिट्री व सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद करने में जुट गई है। किसान आंदोलन के कारण दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां कई हफ्ते पहले से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने में जुटी हुई है। कोरोना और किसान आंदोलन के मददेनजर इस बार परेड की रूपरेखा को सीमित कर दिया गया है। राजपथ से चलने वाली परेड इंडिया गेट के नेशनल स्टेडियम तक ही आएगी। पहले परेड लालकिले तक जाती थी। इस बार झांकियां अधिक होगी जो लालकिले तक जाएगी और 26 जनवरी की सुबह ही लौटकर राजपथ पर आ जाएगी।
मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में दिल्ली के सभी 15 जिले के अलावा स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, स्पेशल ब्रांच, पीसीआर, विजिलेंस आदि सभी यूनिटों में तैनात 20 हजार से अधिक जवानों व 50 कंपनी से अधिक पैरा मिलिट्री को लगाया जाएगा। 25 जनवरी को दिल्ली को अभेद किले में तब्दील कर दिया जाएगा।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।