Move to Jagran APP

Red Fort Violence: लाल किले में 1200 उपद्रवियों ने मचाया था उत्पात, राइफल नहीं छीन पाए तो मैगजीन लूट ले गए

Red Fort Violence करीब चालीस ट्रैक्टरों व डेढ़ सौ मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों से 12 सौ लोग वहां पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने रोका तो उन्हें कुचलने का प्रयास किया गया। इसके बाद उपद्रवी सुभाष मार्ग होते हुए सड़कों पर लगे बैरिकेड्स तोड़ते हुए लाल किला परिसर पहुंच गए।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 30 Jan 2021 10:19 AM (IST)
Hero Image
उपद्रवी राइफल की 40 गोलियों से भरी दो मैगजीन लूटकर ले जाने में सफल हो गए।

नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। गणतंत्र दिवस के दिन करीब 12 सौ उपद्रवियों ने लाल किला में जमकर उत्पात मचाया था। उन्होंने न सिर्फ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की बल्कि उन्हें शौचालय में भी बंद कर दिया। इस दौरान उन्हें जो नजर आया उसे तोड़फोड़ दिया। पुलिसकर्मियों ने जब रोका तो उन्हें पीटने के साथ ही उनकी राइफलें छीनने का प्रयास किया गया। यही नहीं उपद्रवी इस बीच राइफल की 40 गोलियों से भरी दो मैगजीन लूटकर ले जाने में सफल हो गए।

लाल किला में तैनात कोतवाली थाना के एसएचओ ऋतुराज ने मुकदमे में सिलसिलेवार तरीके से हिंसा का वर्णन किया है। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ट्रैक्टर परेड में शामिल लोग भारी संख्या में शांतिवन चौक की ओर जा रहे हैं। इस पर पुलिसकर्मियों ने निषाद मार्ग से पहले ही किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए थे। इसी बीच करीब चालीस ट्रैक्टरों व डेढ़ सौ मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों से 12 सौ लोग वहां पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने रोका तो उन्हें कुचलने का प्रयास किया गया। इसके बाद उपद्रवी सुभाष मार्ग होते हुए सड़कों पर लगे बैरिकेड्स तोड़ते हुए लाल किला परिसर पहुंच गए। पुलिस ने उपद्रवियों को बाहर की तरफ खदेड़ने का प्रयास किया। इस पर उग्र भीड़ ने मारपीट के बाद दो कांस्टेबल की एमपी-फाइव और एसएलआर राइफल लूटने की कोशिश की। पुलिस कर्मी राइफल बचाने में तो सफल हो गए, लेकिन उपद्रवी 40 गोलियों से भरी दो मैगजीन लूटने में सफल हो गए थे। इसी बीच उन्होंने अपने साथ लाए झंडे को लाल किला की प्राचीर और गुंबद पर फहरा दिया था। इस दौरान गणतंत्र दिवस की झाकियों को भी नुकसान पहुंचाया था। पुलिस ने एफआइआर में हत्या की कोशिश, दंगा, साजिश और डकैती इत्यादि की धाराएं लगाई हैं।

वायरलेस सेट लूटने का आरोपित धरा

नांगलोई पुलिस ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा में वायरलेस लूट कर फरार आरोपित अजय राठी को गिरफ्तार कर लिया है। अजय पर दिल्ली के विभिन्न थानों में आबकारी और आर्म्स एक्ट की तीन एफआइआर दर्ज हैं। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नांगलोई चौक पर भीड़ ने पुलिस पर हमला किया था। इस दौरान वज्र वाहन पर तैनात कांस्टेबल सोनू पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला कर वायरलेस सेट छीन लिया था। पुलिस ने जांच के बाद रोहतक निवासी अजय को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से वायरलेस सेट भी बरामद कर लिया।

पूछताछ में अजय ने बताया कि उसे परेड में शामिल होकर लाल किला की तरफ जाने के लिए कहा गया था। उसे निर्देश मिले थे कि अगर लाल किला की तरफ जाने में पुलिस अवरोध उत्पन्न करे तो हिंसा का भी सहारा लें, इसलिए उसने इस दिशानिर्देश के अनुसार अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ टिकरी से आगे बढ़ना शुरू किया। जब नांगलोई चौक पर पुलिस ने रोका तो जबरदस्त हिंसा भड़क उठी। इसी दौरान 81 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।