Move to Jagran APP

Farmer protest update: राजधानी दिल्ली में कोई उपद्रव न कर पाए, इसके लिए पुलिस अलर्ट, एडवाइजरी जारी

उपद्रव के मामले में अब तक दिल्ली पुलिस 38 केस दर्ज कर चुकी है 84 उपद्रवियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। ये उपद्रवी दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा व पंजाब के रहने वाले हैं। इन राज्यों के रहने वाले इन ट्रैक्टरों के मालिकों को नोटिस भेजा गया है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Sun, 31 Jan 2021 08:46 AM (IST)
Hero Image
पिछली घटना से सबक लेते हुए दिल्ली में एडवाइजरी जारी (फोटो एएनआई)

नई दिल्ली, जेएनएन।  कृषि कानूनों के विरोधियों ने एक फरवरी को संसद मार्च की भी धमकी दी थी। 26 जनवरी को उपद्रव करने पर जब उनकी हर तरफ भ‌र्त्सना हुई तो उन्होंने संसद मार्च की योजना को रद करने का आश्वास दिया है। लेकिन, गणतंत्र दिवस की घटना के बाद अब उन पर भरोसा करना मुश्किल है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि  एक फरवरी को दोबारा से राजधानी में कोई उपद्रव न कर पाए, इसके लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सभी थाना पुलिस को मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने को कहा गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि दिल्ली में अब भविष्य में कभी पुलिस टैक्टर रैली की इजाजत नहीं देगी। एक भी ट्रैक्टर को दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाएगा। पिछली घटना से सबक लेते हुए एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

70 ट्रैक्टरों के मालिकों को भेजा गया नोटिस

गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकालने की आड़ में राजधानी में हिसा व अराजकता फैलाने में शामिल 70 ट्रैक्टर मालिकों को क्राइम ब्रांच की एसआइटी (विशेष जांच टीम) ने पूछताछ में शामिल होने के लिए शनिवार को नोटिस भेजा है। ट्रैक्टरों के नंबरों के आधार पर इन मालिकों की पहचान की गई है। इसके अलावा उपद्रव में शामिल बाइक व कारों की भी पहचान उनके नंबरों के आधार पर एसआइटी कर रही है। उपद्रव में शामिल सभी वाहन केस प्रापर्टी के तौर पर जब्त किए जाएंगे। केस की सुनवाई होने तक उक्त वाहन पुलिस के कब्जे में रहेंगे।

अब तक दर्ज हो चुके हैं 38 केस, 84 उपद्रवी पुलिस की गिरफ्त में

उधर, उपद्रव के मामले में अब तक दिल्ली पुलिस 38 केस दर्ज कर चुकी है, 84 उपद्रवियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। ये उपद्रवी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब के रहने वाले इन ट्रैक्टरों के मालिकों को नोटिस भेजा गया है। उन्हें सुविधा के अनुसार क्राइम ब्रांच के अलग-अलग कार्यालयों में जल्द पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।

किसान नेताओं को फिर भेजा नोटिस

गुरुवार को क्राइम ब्रांच की एसआइटी ने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत नौ किसान नेताओं को नोटिस भेजकर शनिवार को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के कार्यालयों में हाजिर होने को कहा था, लेकिन कोई भी नेता हाजिर नहीं हुआ। एसआइटी ने शनिवार को इन्हें दोबारा नोटिस भेजकर सोमवार को पूछताछ में शामिल होने को कहा है।

इंटरनेट सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद

गृह मंत्रालय के निर्देश पर सभी धरनास्थलों के आसपास अनिश्चितकाल के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं है। पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने सभी सीमाओं पर सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त कर दिए हैं। नई दिल्ली जिले को सबसे अधिक अलर्ट पर रखा गया है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो