Move to Jagran APP

Railways News: यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के लाखों रेल यात्रियों को राहत, पटरी पर लौटने लगीं ट्रेनें

Railways News आने वाले दिनों में कुछ और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। कोहरे की वजह से दिसंबर और जनवरी में 16 जोड़ी ट्रेनें निरस्त कर दी गई थीं। कई ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 03 Feb 2021 09:19 AM (IST)
Hero Image
रेलवे ने फरक्का एक्सप्रेस को चलाने का फैसला किया गया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Railways News:  दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम में सुधार होने के साथ ही निरस्त की गई ट्रेन वापस पटरी पर लौटने लगी है। पिछले कुछ दिनों से ठंड घटी है तो कोहरा भी बेदम हुआ है। इस कड़ी फरक्का एक्सप्रेस फिर से चलने लगी है। आने वाले दिनों में कुछ और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। कोहरे की वजह से दिसंबर और जनवरी में 16 जोड़ी ट्रेनें निरस्त कर दी गई थीं। कई ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए हैं। वहीं, फरवरी में भी इन ट्रेनों को निरस्त रखने की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन, पिछले दो दिनों से मौसम में सुधार को देखते हुए फरक्का एक्सप्रेस को चलाने का फैसला किया गया है।

भारतीय रेलवे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पिछले दिनों कोहरे की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनें चार से पांच घंटे तक देरी से चल रही थीं। मंगलवार को दिल्ली आने वाली अधिकांश ट्रेनें समय पर पहुंची। कुछ ट्रेनें अधिकतम आधे से डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची हैं। यदि मौसम में सुधार हुआ तो कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के साथ ही निरस्त ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही बंद/रद ट्रेनें पटरी पर दौड़ भी सकती हैं। इस बाबत जल्द ही कोई निर्णय लिया जा सकता है। इस बीच बुधवार को भी सुबह मौसम में सुधार आया है। सुबह से ही धूप खिली हुई है और पिछले कई दिनों से कोहरा भी लोगों को परेशान नहीं कर रहा है।

देरी से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनें  

  1. रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस-18 मिनट
  2. मंडुआडीह-नई दिल्ली शिव गंगा एक्सप्रेस-14 मिनट
  3. वाराणसी-नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस-42 मिनट
  4. राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस-1.06 घंटे
  5. इस्लामपुर-नई दिल्ली त्योहर विशेष-46 मिनट
  6. बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस-17 मिनट
  7. जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस-32 मिनट
  8. योग नगरी ऋषिकेश-पुरी त्योहर विशेष-14 मिनट
  9. बरेली-भुज त्योहार विशेष-28 मिनट
  10. भुज-बरेली त्योहर विशेष-1.07 घंटे
  11. जयपुर-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस-21 मिनट

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।