Move to Jagran APP

Coronavirus in Delhi: दिल्ली में 23 दिन से संक्रमण दर 0.50 फीसद से नीचे बरकरार

दिल्‍ली में 59 हजार से अधिक सैंपल की जांच होने के बावजूद शुक्रवार को कोरोना के 154 नए मामले सामने आए और 140 मरीज ठीक हुए। 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हो गई। मौजूदा समय में संक्रमण दर 0.26 फीसद है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sat, 06 Feb 2021 02:56 PM (IST)
Hero Image
दिल्‍ली में बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हुई है।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर लगातार तीन सप्ताह से अधिक समय से (23 दिन) 0.50 फीसद से नीचे बरकरार है। इस दौरान पिछले एक सप्ताह से लगातार संक्रमण दर 0.30 फीसद से भी नीचे रही है। इससे दिल्ली में कोरोना अभी पूरी तरह नियंत्रित है। मौजूदा समय में संक्रमण दर 0.26 फीसद है। इस वजह से 59 हजार से अधिक सैंपल की जांच होने के बावजूद शुक्रवार को कोरोना के 154 नए मामले सामने आए और 140 मरीज ठीक हुए। वहीं, पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हो गई।

अभी संक्रमण दर है 0.26 फीसद

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल छह लाख 35 हजार 793 मामले आए हैं। इनमें से छह लाख 23 हजार 714 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98.10 फीसद है। वहीं, मृतकों की संख्या 10,873 पहुंच गई है। इससे कोरोना से मृत्यु दर 1.71 फीसद है। पिछले 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या

1194 से बढ़कर 1206 हो गई है। इनमें से 581 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 17 व कोविड हेल्थ सेंटर में दो मरीज भर्ती हैं।

होमआइसोलेशन में बढ़े मरीज

मौजूदा समय में 452 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। एक दिन पहले होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 397 थी। इस तरह होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है।

59,964 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 10 लाख 27 हजार 592 सैंपल की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 59,964 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें से 0.26 फीदस सैंपल पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण दर घटकर 0.50 फीसद पर आ गई थी। इसके अगले दिन संक्रमण दर घटकर 0.50 फीसद से कम हो गई थी। उसके बाद से अब तक संक्रमण दर 0.50 फीसद से कम ही रही है। 30 जनवरी को संक्रमण दर 0.27 फीसद थी। तब से संक्रमण दर 0.30 फीसद से कम बनी हुई है।

कंटेनमेंट जोन घटकर हुए 988

कोरोना के मामले कम होने के बाद दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी एक हजार से कम हो गई है। एक दिन पहले 1006 कंटेनमेंट जोन थे, जो घटकर 988 हो गए हैं। लिहाजा, 18 कंटेनमेंट जोन संक्रमण मुक्त घोषित कर दिए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।