44.5 लाख की लूट में पांच गिरफ्तार
गत दिनों केशवपुरम में हुई 44.5 लाख रुपये की लूट का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 10:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : गत दिनों केशवपुरम में हुई 44.5 लाख रुपये की लूट का पर्दाफाश करते हुए उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो देसी पिस्टल, 21.5 लाख रुपये और सोने की चेन बरामद की गई है। आरोपितों की पहचान विनय, अमन विहार निवासी सद्दाम और संदीप, पूंठ कलां निवासी पवन कुमार और सुलेमान नगर निवासी इल्तजा के रूप में हुई है। विनय वारदात के बाद मुंबई भाग गया था। पुलिस की टीम मुंबई से ही उसके पीछे थी। उसे शुक्रवार को आइजीआइ एयरपोर्ट पर दबोच लिया गया।
एसीपी क्राइम कुमार अभिषेक की अगुआई में जांच में जुटी टीम ने केशवपुरम के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इलाके के 200 संदिग्धों से पूछताछ की गई। इनमें से सद्दाम पर शक गहराने पर पुलिस ने उसे अमन विहार स्थित उसके घर से दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। वारदात की साजिश पवन और संदीप ने रची थी। इल्तजा ने अस्पताल से रुपये ले जाने की मुखबिरी की थी। संदीप, पवन, सद्दाम, इकबाल, विनय, छोटा हनी और रवि चौहान ने मिलकर लूटपाट की थी। पुलिस इकबाल, छोटा हनी और रवि चौहान की तलाश कर रही है। यह है मामला गत 30 जुलाई को माया मुनिराज अस्पताल के दो कर्मचारी काले रंग की आइ-20 कार से बैंक में कैश जमा कराने ले जा रहे थे। केशवपुरम में मारुति कार सवार सात बदमाशों ने उनकी कार रुकवा ली और नगदी लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने राजकुमार भसीन व तेजपाल पर फाय¨रग कर दी और 44.5 लाख रुपये लूट लिए। दोनों को शालीमार बाग के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।