केजरीवाल का दावा, सिग्नेचर ब्रिज दिवाली तक होगा शुरू
राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली : जाम से परेशान पूर्वी दिल्लीवासियों को दिवाली तक सिग्नेचर ब्रिज का तोहफा मिल
By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 09:10 PM (IST)
राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली : जाम से परेशान पूर्वी दिल्लीवासियों को दिवाली तक सिग्नेचर ब्रिज का तोहफा मिलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सिग्नेचर ब्रिज का दौरा कर जनता को यह आश्वासन दिया। यह परियोजना 2013 में ही पूरी हो जानी थी, लेकिन पाच साल देर हो चुकी है। केजरीवाल ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस परियोजना में अब और देरी न होने दी जाए। इसके लिए जरूरी 100-150 करोड़ रुपये की राशि इसी माह जारी कर दी जाएगी। बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित अन्य अधिकारी दौरे में उनके साथ उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।