Move to Jagran APP

Delhi Crime: न्यू अशोक नगर में पड़ोसी ने युवक पर चाकू से किए कई वार, मामूली बात को लेकर हुआ था झगड़ा

Delhi Crime News पुलिस के मुताबिक आरोपित और पीड़ित दोनों पड़ोसी हैं और उनके बीच कचरे को लेकर झगड़ा हुआ था। फिलहाल आरोपित फरार है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (Photo- Jagran Ghaphics)

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 22 Jan 2023 12:47 PM (IST)
Hero Image
Delhi Crime: न्यू अशोक नगर में पड़ोसी ने युवक पर चाकू से किए कई वार
नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली के न्यू अशोक नगर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते कुछ देर में विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी शख्स ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, न्यू अशोक नगर में आज यानी रविवार तड़के एक 19 वर्षीय युवक पर उसके पड़ोसी ने कई बार चाकू से हमला किया। आरोपित और पीड़ित दोनों पड़ोसी हैं और उनके बीच कचरे को लेकर झगड़ा हुआ था। फिलहाल आरोपित फरार है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

नोट- ये स्टोरी अभी-अभी ब्रेक हुई है। खबर से संबंधित तथ्य जुटाए जा रहे हैं और जैसे-जैसे नए तथ्य आते जाएंगे, खबर को अपडेट किया जाता रहेगा।

ढाबा में घुस कर मारपीट कर 4 हजार लूटे

उधर, एक अन्य मामले में बाड़ा हिंदू राव इलाके में एक बदमाश ढाबा में घुसकर संचालक से मारपीट कर चार हजार रुपये लूट लिया। सूचना पर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर घोषित इलाके के घोषित बदमाश नमीरुद्दीन उर्फ नमीर को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश लूटपाट, चोरी डकैती समेत 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार, बाड़ा मार्केट में आमिर ढाबा चलाते हैं। बृहस्पतिवार देर रात वह ढाबा बंद कर रहे थे। इस दौरान एक बदमाश उनके ढाबे के अंदर घुसा, इसके बाद उसने पैसों की मांग की मना करने पर आमिर की जमकर पिटाई की। और उसने चार हजार रुपये लूट कर फरार हो गया।

मामले में एफआइआर दर्ज कर एसीपी विजय कुमार की देखरेख में एसएसओ गुरनाम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। इससे बदमाश की पहचान नमीरुद्दीन उर्फ नमीर के रूप में की गई। बदमाश हाल ही में जेल से छूटकर आया था। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने बदमाश को आजाद मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।