आम आदमी पार्टी का मनोज तिवारी के आवास पर प्रदर्शन
फोटो 613 राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की ट्रेड विंग के नेतृत्व में व्यापारि
By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 07:17 PM (IST)
फोटो 613
राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की ट्रेड विंग के नेतृत्व में व्यापारियों ने बुधवार को नॉर्थ एवेन्यू स्थित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी के आवास पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व ट्रेड विंग के संयोजक व नई दिल्ली लोकसभा सीट से आप के प्रभारी बृजेश गोयल ने किया। उन्होंने सवाल किया कि मनोज तिवारी के द्वारा एक डेयरी की सील तोड़ने से क्या दिल्ली के सभी व्यापारियों की सीलिंग की समस्या सुलझ गई है? क्या मनोज तिवारी ने यह मान लिया है कि एक डेयरी की सील तोड़ने से उन्होंने समस्त व्यापारियों की परेशानी को दूर कर दिया है?
गोयल ने कहा कि सीलिंग की फीलिंग अभियान के तहत हम सभी सातों सासदों से सीलिंग रुकवाने के लिए संसद सत्र में बिल लाने की माग कर रहे हैं। मनोज तिवारी ने व्यापारियों को राहत दिलाने के बड़े बड़े दावे किए थे, लेकिन अभी तक किया कुछ नहीं है।
आज सैकड़ों की संख्या में अमर कॉलोनी , डिफेंस कॉलोनी , मानसरोवर , रैगरपुरा , बीडनपुरा आदि बाजारों के व्यापारी तिवारी के घर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के सातों सासद सीलिंग के मुद्दे पर गंभीर हो जाएं तो एक हफ्ते में सीलिंग की समस्या का समाधान हो सकता है । सीलिंग की फीलिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि भाजपा के सातों सासद इस बात को समझ सकें कि अपनी रोजी रोटी पर ताला लगने के बाद कोई व्यक्ति किस हाल में होता है।
दिल्ली में सीलिंग 22 दिसंबर 2017 को शुरू हुई थी । वर्ष 2017 से लेकर आज तक दिल्ली में हजारों लोग अपनी रोजी रोजगार से हाथ धो बैठे हैं, इनमें उनके यहा काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस एक साल में भाजपा से दिल्ली के सातों सासदों ने व्यापारियों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।