उस्मानपुर में बस ने युवक को कुचला, मौत
उस्मानपुर इलाके में तेज रफ्तार यूपी रोडवेज बस ने एक युवक को कुचल दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान तरूण (2
By JagranEdited By: Updated: Tue, 03 Jul 2018 09:50 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: उस्मानपुर इलाके में यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने एक युवक को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान तरुण (28) के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस जब्त कर ली है। साथ ही मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
तरुण अपनी पत्नी शालू, दो बेटे अंशू व डब्बू के साथ सी- 12/25, शाहबाद डेयरी में रहते थे और वह कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करते थे। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बजे वह यमुना खादर स्थित ससुराल जा रहे थे। जैसे ही श्याम गिरी मंदिर के पास पहुंचे और सड़क पार करने लगे, तभी सामने से आ रही यूपी रोडवेज बस ने कुचल दिया। घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तरुण को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। -- सड़क हादसे में घायल एक और की मौत
जासं, पूर्वी दिल्ली : न्यू उस्मानपुर इलाके में 30 जून को हुए सड़क हादसे में घायल आकिब (16) ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में घायल नदीम (27) की रविवार को ही मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
आकिब लोनी बॉर्डर बेहटा में रहते थे। 30 जून को दोनों समयपुर बादली से माल लेकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उस्मानपुर इलाके में पहुंचे, तभी विपरीत दिशा आ रहे मालवाहक टेंपो ने टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। मालवाहक टेंपो चालक सुरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।