Move to Jagran APP

डीयू में दाखिला दिलवाने के नाम पर एक लाख ठगे

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिला दिलवाने के नाम पर एक लाख रुपये

By JagranEdited By: Updated: Sun, 29 Jul 2018 07:00 PM (IST)
Hero Image
डीयू में दाखिला दिलवाने के नाम पर एक लाख ठगे

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिला दिलवाने के नाम पर एक लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनको शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पेश कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया। डीयू में इस वर्ष दाखिले के नाम पर फर्जीवाड़े का यह पहला मामला सामने आया है।

डीसीपी उत्तरी जिला नुपूर प्रसाद के मुताबिक, आरोपितों की पहचान अलीपुर निवासी हासिम आलम व मोहम्मदपुर गांव निवासी विपिन कुमार है। दोनों ने अलीपुर स्थित श्रद्धानंद कॉलेज से स्नातक किया था। हासिम राजधानी कॉलेज का अंतिम वर्ष का छात्र है और इतिहास से एमए कर रहा है। पीड़ित चिंगेखूबा मणिपुर का रहने वाला है। मणिपुर के स्कूल में शिक्षिका एस विजेता देवी को हासिम आलम के बारे में जानकारी मिली थी। अपने रिश्तेदार चिंगेखूबा के दाखिले के संबंध में उन्होंने हासिम से फोन पर बात की। इसके बाद वह 13 जुलाई को दिल्ली आ गई। यहां दोनों की मुलाकात मान सरोवर हॉस्टल में हुई और दोनों के बीच एक लाख रुपये में डील तय हुई। उन्होंने हासिम के बैंक खाते में एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर उसे जरूरी दस्तावेज भी दे दिए।

श्रद्धानंद कॉलेज में दाखिला दिलाने के लिए हासिम और विपिन ने काफी कोशिश की, किंतु वे सफल नहीं हो सके। पैसे वापस करने की मांग पर उन्होंने अगले कटऑफ में दाखिला दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिला ने मौरिस नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। एसीपी अशोक त्यागी व थानाध्यक्ष राम अवतार त्यागी की टीम ने पहले हासिम व बाद में विपिन को गिरफ्तार कर लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।