Move to Jagran APP

चिदंबरम की याचिका पर सीबीआइ से मांगा जवाब

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत

By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Aug 2018 07:42 PM (IST)
Hero Image
चिदंबरम की याचिका पर सीबीआइ से मांगा जवाब

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत में अर्जी दायर कर सीबीआइ पर आरोप लगाया है कि वह एयरसेल-मैक्सिस डील मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए आरोप पत्र के कुछ हिस्से मीडिया में लीक कर रही है। जांच एजेंसी द्वारा न्यायिक प्रक्रिया का मजाक उड़ाने की कोशिश की जा रही है। विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने सीबीआइ को नोटिस जारी कर 8 अक्टूबर तक जवाब मागा है।

पी. चिदंबरम की तरफ से अधिवक्ता पीके दुबे और अर्शदीप सिंह ने कहा कि सीबीआइ की दिलचस्पी अदालत में मामले की निष्पक्ष सुनवाई में न होकर मीडिया ट्रायल चलाने में है। चूंकि अदालत ने अभी तक आरोप पत्र का संज्ञान नहीं लिया है, इसलिए ऐसा लगता है कि जांच एजेंसी ने इसकी प्रति मीडिया को उपलब्ध करा दी है और हिस्सों में इसे चलाया जा रहा है। इस वजह से आरोपितों के अधिकारों के प्रति पूर्वाग्रह बन रहा है।

बता दें कि इस मामले में चिदंबरम कई ट्वीट कर सीबीआइ पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में सीबीआइ पर आरोप लगाते हुए कहा था कि आरोप पत्र में जिन लोगों के नाम हैं, उन्हें इसकी प्रति देने से पहले ही जांच एजेंसी ने मीडिया में आरोप पत्र लीक कर दिया। गौरतलब है कि चिदंबरम के वित्त मंत्री रहने के दौरान ही एयरसेल-मैक्सिस डील को स्वीकृति मिली थी। जांच एजेंसी को शक है कि यह स्वीकृति नियमों की अनदेखी करके दी गई। जांच एजेंसी के अनुसार चिदंबरम ने एक विदेशी कंपनी को विदेशी निवेश संव‌र्द्धन बोर्ड की मंजूरी दी, जबकि ऐसा करने का अधिकार सिर्फ मंत्रिमंडल की आíथक मामलों की समिति को ही था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।