सिख मसलों को लेकर गृहमंत्री से मिले अकाली नेता
-जम्मू कश्मीर में विस्थापित सिखों को कश्मीरी पंडितों की तरह सुविधाएं देने की मांग राज्य ब्यूरो, न
By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 08:52 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :
सिख मसलों को लेकर शिरोमणि अकाली दल (शिअद बादल) के नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने गृहमंत्री से जम्मू-कश्मीर में रहने वाले सिखों की परेशानी दूर करने, मेघालय में सिखों को सुरक्षा देने और सिक्किम के डांगमार गुरुद्वारा साहिब की समस्या हल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश विभाजन के समय गुलाम कश्मीर से विस्थापित होकर जम्मू-कश्मीर में आने वाले सिखों की समस्या को सरकारें नजरअंदाज करती रहीं हैं। इसे लेकर गृह मंत्रालय की संयुक्त संसदीय समिति द्वारा की गई सिफारिशें आजतक लागू नहीं हुई हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के सिखों को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा देने, वहां आनंद मैरिज एक्ट लागू करने, विस्थापित सिखों को सम्मानजनक राहत पैकेज देने और विस्थापित सिखों को कश्मीरी पंडितों के बराबर सुविधाएं देने की मांग की।
उन्होंने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मेघालय व सिक्किम जा रहा है। वहां के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करके समस्या हल करने की मांग करेगा। गृहमंत्री ने भी सिखों की सुरक्षा को यकीनी बनाने का भरोसा दिया है। विस्थापित सिखों के मामले को हल करने के लिए छह जून को गृहमंत्री उच्चस्तरीय बैठक बुलाने की भी बात कही है।
शिष्टमंडल में शिअद के महासचिव जम्मू-कश्मीर के प्रभारी बिक्रम सिंह मजीठिया, राज्यसभा सदस्य नरेश गुजराल, डीएसजीपीसी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके तथा महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा भी शामिल रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।