Move to Jagran APP

एप के माध्यम से परिवहन विभाग उपलब्ध कराएगा सुविधाएं

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : परिवहन विभाग जल्द ही एक एप लांच करने जा रहा है, जिसके माध्यम से लोग दिल्ली

By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 09:52 PM (IST)
Hero Image
एप के माध्यम से परिवहन विभाग उपलब्ध कराएगा सुविधाएं

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : परिवहन विभाग जल्द ही एक एप लांच करने जा रहा है, जिसके माध्यम से लोग दिल्ली के अंतरराज्यीय बस अड्डों (आइएसबीटी) से दूसरे राज्यों के लिए चलने वाली बसों के बारे में जानकारी ले सकेंगे। दिल्ली में चलने वाले ऑटो व टैक्सी के बारे में भी शिकायत कर सकेंगे। वाहनों की आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कार्यो के लिए भी इससे मदद मिल सकेगी।

विभाग के विशेष आयुक्त (परिवहन) केके दहिया ने बताया कि अभी तक बसों की जानकारी देने के लिए कोई एप उपलब्ध नहीं था। सुविधा के अभाव में लोगों को परेशानी होती थी। फिलहाल यह एप 15 दिन के लिए ट्रायल बेस पर लाच किया जाएगा। मूल्यांकन के साथ ही लोगों से सुझाव मागे जाएंगे। सभी सुझाव व शिकायत के आधार पर इसे अपग्रेड किया जाएगा। इस एप से आइएसबीटी कश्मीरी गेट से चलने वाली सभी बसों की लाइव जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

उपराज्यपाल अनिल बैजल के निर्देश पर परिवहन विभाग ने यह एप तैयार किया है। एप को अगले सप्ताह तक लांच करने की संभावना है। परिवहन विभाग को एप से मिलने वाली शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा भी एप के माध्यम से मिलेगी। अभी तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है।

-----------------------------

एप बताएगा कि ऑटो में जीपीएस चालू है कि नहीं

इस एप से ऑटो-टैक्सी की जाच भी कर सकेंगे। ऑटो-टैक्सी का नंबर या फोटो खींचकर उसे एप पर अपलोड करना होगा। नंबर डालते ही एप बता देगा कि ऑटो-टैक्सी में जीपीएस चालू है या नहीं। यदि जीपीएस खराब स्थिति में होगा तो वह यात्री को उस वाहन से सफर न करने की सलाह देगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।