दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी, अर्शदीप डल्ला गिरोह के दो आतंकी शूटर गिरफ्तार
कनाडा में छिपे गैंगस्टर से आतंकी बने अर्शदीप डल्ला गिरोह के दो शूटर को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। पंजाब में बठिंडा में रहने वाले व्यवसायी अंकित गोयल से एक करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में दोनों वांछित थे।
By Rahul ChauhanEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 13 Oct 2022 03:49 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कनाडा में छिपे गैंगस्टर से आतंकी बने अर्शदीप डल्ला गिरोह के दो शूटर को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। पंजाब में बठिंडा में रहने वाले व्यवसायी अंकित गोयल से एक करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में दोनों वांछित थे। दोनों ने उनकी कोठी पर पहुंचकर रंगदारी मांगी थी और जान से मारने की धमकी दी।
दहशत पैदा करने के लिए इन्होंने कोठी के बाहर गोलियां भी चला दी थी। अर्शदीप के निर्देश पर पंजाब के फिरोजपुर जेल में बंद तरनजोत सिंह उर्फ तन्ना ने दोनों ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने दिल्ली भेजा था।
पुलिस का कहना है कि पिछले साल अर्शदीप के निर्देश पर तन्ना ने पंजाब के एक व्यवसायी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी। पैसे न देने पर उसने व्यवसायी की हत्या कर दी थी। इस मामले में वह तब से जेल में बंद है। गिरफ्तार किए गए शूटरों के नाम रविंदर सिंह उर्फ अब्बी और नवदीप सिंह उर्फ नवी है। दोनों गुरदासपुर (पंजाब) के रहने वाले हैं।
तरनजोत का खालिस्तान से संबंध
तरनजोत का खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप निज्जर से भी करीबी संबंध है। इनके पास से दो सेमी-आटोमैटिक पिस्टल और नौ कारतूस बरामद किए गए हैं। 19 सितंबर को दोनों ने बठिंडा में व्यवसायी अंकित गोयल की कोठी के बाहर फायरिंग की थी।
दिल्ली में किसी बड़ी वारदातों को देना था अंजाम
पिछले कुछ महीनों से सूचना मिल रही थी कि कनाडा और ब्रिटेन में छिपे कुछ आतंकी संगठन, अर्शदीप डल्ला के जरिए पंजाब की अलग-अलग जेलों में बंद गैंगस्टरों से दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक की कोशिश कर रहे हैं। सूचना को विकसित करते पर स्पेशल सेल की टीम ने कई महीने तक जांच पड़ताल के बाद मंगलवार को दोनों को दबोच लिया।हथियार लाने की मिली जिम्मेदारी
पूछताछ में रविंदर ने बताया कि 12वीं तक पढाई के बाद वह नौकरी करने पहले गुजरात और फिर इंदौर गया था। वापस पंजाब लौटने पर अजय के जरिए उसकी जान पहचान तरनजोत से हुई। तरनजोत ने उसे सेंधवा (मध्य प्रदेश) से हथियार लाने का जिम्मा सौंपा।ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगे की साजिश रचने के आरोपित अतहर खान को झटका, कड़कड़डूमा कोर्ट ने जमानत देने से किया इन्कार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।