Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल की घर वापसी पर सजा आरती का थाल, माला पहनाकर किया पत्नी ने स्वागत
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी। केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा। इस अवधि के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कई शर्तों के साथ जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए कोई पाबंदी नहीं लगाई है, लेकिन कुछ शर्तें जैसे सीएम दफ्तर और दिल्ली सचिवालय जाने पर रोक लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में केजरीवाल को कई शर्तों के साथ जमानत देने का आदेश दिया। 2 जून को केजरीवाल को सरेंडर करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई है।
वहीं केजरीवाल को जमानत मिलने को लेकर आम आदमी पार्टी ने खुशी जाहिर की है। पार्टी ने कहा कि यह सत्य की जीत है। पार्टी ने इसे लोकतंत्र और संविधान की जीत भी बताई। इसके साथ ही पार्टी ने बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला। वहीं अन्य दलों के नेताओं ने भी केजरीवाल के बेल पर खुशी जाहिर की है। ममता बनर्जी ने खुशी व्यक्त की।
पत्नी ने माला पहनाकर किया केजरीवाल का स्वागत
सीएम केजरीवाल जब अपने आवास पर पहुंचे तब पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे। दरवाजे पर पहुंचे तब उनकी पत्नी सुनीता ने उनकी आरती उतारी और माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने अपने मां-पिता के पैर छूए और गले लगकर भावुक हो गए।
सीएम आवास पहुंचे केजरीवाल, जमकर हो रही आतिशबाजी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सीएम आवास पहुंच गए हैं। इस दौरान आवास के बाहर कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी कर रही है। कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
सरकारी आवास पर केजरीवाल का ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ स्वागत
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ से रिहा होने के बाद अपने सरकारी आवास पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनके आवास को खूबसूरती से सजाया गया है। ढोल-नगाड़े बज रहे हैं और जमकर आतिशबाजी हो रही है। वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उनके आवास पर पहुंच गए हैं। वह भी उनका भव्य स्वागत करेंगे।
केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर देश भर में खुशी की लहर: स्वाति मालीवा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "देश की जनता की ओर से मैं सुप्रीम कोर्ट को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली और पंजाब में अद्भुत काम किया। आज जब उन्हें जेल से रिहा किया गया है तो पूरे देश में खुशी और आशा की लहर है जो निश्चित रूप से वोटों में तब्दील होगी।"
कल हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद केजरीवाल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
जेल से बाहर निकलने के बाद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का बहुत शुक्रिया। आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है। कल सुबह हनुमान मंदिर जाऊंगा। आप भी वहां पहुंचे। इसके बाद मैं पार्टी ऑफिस जाऊंगा। वहां पर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।
तिहाड़ से बाहर निकले केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आज से 1 जून तक अंतरिम जमानत दिया था। उन्हें रिसीव करने उनकी पत्नी सुनीता और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे।
आवास को फूलों से सजाया गया
आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता और समर्थक तिहाड़ जेल के बाहर इकट्ठा हुए हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कुछ ही देर में रिहा हो जाएंगे। वहीं उनके आवास को भी फूलों से सजाया जा रहा है और उनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
लाखों लोगों को था केजरीवाल की रिहाई का इंतजार
तिहाड़ के बाहर पहुंचे सौरभ भारद्वाज ने कहा, सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि देश के लाखों लोग अरविंद केजरीवाल की रिहाई का इंतजार कर रहे थे। अरविंद केजरीवाल की रिहाई पूरे इंडी गठबंधन गठबंधन के लिए गेम-चेंजर साबित होगी। बीजेपी ने पहली गलती अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके की। अपनी गिरफ्तारी के बाद से, अरविंद केजरीवाल हमारे देश की कहानी में बने रहने में कामयाब रहे हैं, उन्हें चुनाव प्रचार के लिए जमानत दे दी गई है।
तिहाड़ पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान भी तिहाड़ जेल पहुंचकर केजरीवाल को रिसीव करेंगे। वह मौके पर पहुंच चुके हैं।
जेल के बाहर पहुंचे कई दिग्गज आप नेता
केजरीवाल की रिहाई के मद्देनजर आप के तमाम बड़े नेता जैसे- आतिशी, सौरभ भारद्वाज, मेयर शैली ओबरॉय और दुर्गेश पाठक समेत तमाम लोग मौजूद हैं।
जेल के बाहर अभी से लगने लगा जाम
बताया जा रहा है कि जितनी भीड़ केजरीवाल के जेल जाते वक्त नहीं थी उससे ज्यादा भीड़ अभी तिहाड़ के बाहर है और जैसे-जैसे वक्त बीतेगा, जेल से बाहर भीड़ बढ़ती जाएगी।
जल्द होगी केजरीवाल की रिहाई
केजरीवाल के मामले में रिहाई आदेश ट्रायल कोर्ट न जाकर सीधा जेल पहुंचा है। यही वजह है कि केजरीवाल किसी वक्त भी बाहर आ सकते हैं क्योंकि उनकी रिहाई की प्रक्रिया छोटी हो गई है।
सीएम केजरीवाल को लेने रवाना हुईं पत्नी सुनीता
अरविंद केजरीवाल को लेने के लिए सुनीता केजरीवाल घर से निकल चुकी हैं। वह कुछ देर में तिहाड़ पहुंचेंगी।
तिहाड़ पहुंचा रिलीज ऑर्डर
दिल्ली के मुख्यमंत्री की रिहाई के आदेश की कॉपी तिहाड़ जेल पहुंच चुकी है। इस आदेश के पहुंचने के बाद ही केजरीवाल की रिहाई की कार्रवाई जेल में शुरू होगी।
केजरीवाल को भरना होगा 50 हजार का बॉन्ड
केजरीवाल को जमानत पर बाहर आने के लिए 50 हजार रुपये का जमानत बॉन्ड भरना होगा। इस दौरान वह अपने सराकारी दफ्तरों का दौरा नहीं करेंगे। वह आधिकारिक फाइलों पर तब तक हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जब तक कि यह आवश्यक न हो और दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी/अनुमोदन प्राप्त करने के लिए आवश्यक न हो।
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लगाई गईं ये शर्तें
- सीएम केजरीवाल दिल्ली सचिवालय नहीं जाएंगे
- केजरीवाल केस के किसी गवाह से नहीं मिलेंगे
- केजरीवाल सीएम दफ्तर भी नहीं जाएंगे
- केजरीवाल किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे
- वह केस पर अपनी भूमिका के बारे में बयान नहीं देंगे
- 50 हजार रुपये का भरना होगा बांड
1 जून तक मिली अंतरिम जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए उनको 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है।
दोपहर दो बजे से शुरू होगी सुनवाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में दोपहर दो बजे से सुनवाई शुरू होगी।
आप ने लगाया भारत सरकार पर दोहरे मापदंड का आरोप
केजरीवाल की अंतरिम जमानत के खिलाफ ईडी ने जो हलफनामा दाखिल किया है, उसे लेकर आम आदमी पार्टी ने भारत सरकार ने दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगा रही है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, भारत सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है। आप अरविंद केजरीवाल के लिए अंतरिम जमानत रोक रहे हैं, लेकिन कोयला घोटाला मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे की सजा पर रोक लगा दी है। यह कहा जा सकता है कि ईडी बीजेपी के लिए काम कर रही है।
हाईकोर्ट के बाद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की।
दिल्ली हाईकोर्ट से भी खारिज हुई थी याचिका
सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी के समय को गलत बताते हुए इसे चुनौती दी थी। तब हाईकोर्ट ने कहा था कि आप लगातार समन देने पर भी पेश नहीं हुए तो ईडी के पास यह अंतिम विकल्प था। यह कहते हुए कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी।
आप ने लगाया केंद्र सरकार पर दोहरे मापदंड का आरोप
केजरीवाल की अंतरिम जमानत के खिलाफ ईडी ने जो हलफनामा दाखिल किया है, उसे लेकर आम आदमी पार्टी ने भारत सरकार ने दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगा रही है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा- भारत सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है। आप अरविंद केजरीवाल के लिए अंतरिम जमानत रोक रहे हैं, लेकिन कोयला घोटाला मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे की सजा पर रोक लगा दी है। यह कहा जा सकता है कि ईडी बीजेपी के लिए काम कर रही है।