अस्थायी घाटों पर भक्तों ने विधि विधान से की छठ पूजा
जागरण संवाददता ग्रेटर नोएडा शहर के विभिन्न सेक्टर व सोसायटियों में छठ पूजा का आयोजन ि
जागरण संवाददता, ग्रेटर नोएडा: शहर के विभिन्न सेक्टर व सोसायटियों में छठ पूजा का आयोजन किया गया। व्रतधारियों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए छठ मैया की पूजा की। शाम को डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया। आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न की जाएगी। पूजा के दौरान लोग शारीरिक दूरी का पालन करते दिखे। पारंपरिक तौर पर छठ पूजा का त्योहार नदियों और तालाबों के किनारे मनाया जाता है, लेकिन कोरोना के दृष्टिगत इस बार ज्यादातर सेक्टर व सोसायटियों में अस्थायी घाट बनाए गए। सोसायटियों में स्वीमिंग पूल को अस्थायी घाट में तब्दील किया गया। सेक्टर के पार्को में भी अस्थायी घाट बनाए गए। लोगों ने बड़े-बड़े टब रखकर पानी जमा कर अपने फ्लैट की बालकनी व मकानों की छत पर खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया।
सिग्मा चार में शारीरिक दूरी का पालन कर हुई पूजा: शहर के विभिन्न सेक्टरों के पार्को में लोगों ने अस्थायी घाटों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। सेक्टर सिग्मा-4 स्थित सेंट्रल पार्क में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए महिलाएं सूर्य देव की आराधना करने पहुंचीं। सेक्टर निवासी आरके सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण इस बार सेक्टर की महज पांच महिलाओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। सेक्टर के पार्क में बने स्वीमिंग पूल को घाट में तब्दील किया गया था। पहले से अनुमानित 5 बजकर 24 मिनट पर व्रतधारियों ने पूजा अर्चना कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही सेक्टर अल्फा, बीटा, गामा, जीटा, ईटा समेत कई अन्य सेक्टरों में महिलाओं ने सेक्टरों के पार्को में व अस्थायी घाटों में डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की। सोसायटियों में धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में छठ पूजा धूमधाम से मनाई गई। सोसायटियों में स्वीमिंग पूल को अस्थायी घाटों में तब्दील कर विधि-विधान से पूजा की गई। रात में व्रतधारियों को परेशानी न हो व घाट प्रकाशमान रहे स्वीमिग पूल को रंगबिरंगी लाइट व झालरों से सजाया गया। हालांकि कोरोना की वजह से इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सके। गौर सिटी के लेकव्यू पार्क में गौर सिटी छठ पूजा सेवा समिति ने छठ पूजा को लेकर विशेष व्यवस्था की हुई थी। इसके साथ ही लारेजिडेंसिया, इकोविलेज, पंचशील ग्रींस, स्टेलर जीवन, पामओलंपिया समेत कई अन्य सोसायटियों में स्वीमिग पूल के किराने पर्व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनाया। गौर सिटी छठ पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना के कारण इस बार घाट पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। सीमित संख्या में लोग पूजा में शामिल हो इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। गैलेक्सी वेगा सोसायटी में रही पर्व की धूम: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी वेगा सोसायटी में भी लोग पूजा को लेकर खासा उत्साहित दिखे। सोसायटी स्थित स्वीमिग पूल को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया। यूथ आफ गैलेक्सी वेगा के संचालक हेमचंद तिवारी ने बताया कि पूजा के दौरान कोविड-19 को लेकर शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन कर पूजा की जा रही है। कोरोना को देखते हुए सोसायटी के महज 15 महिलाओं ने डूबते सूरज को अर्घ्य दिया। करीब दो सौ खादी के मास्क वितरित किए गए। पूजा में कोविड-19 के नियमों का पालन हो सोसायटी की एश्वर्या, अमित राज कुणाल, विनीत, नवनीत, राजीव रंजन आदि ने विशेष योगदान दिया।