Move to Jagran APP

प्रशासनिक व्यवस्था बेहतर करने में आइआइपीए का योगदान अहम : वेंकैया

प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर और सक्षम बनाने में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (आइआइपीए) का महत्वपूर्ण योगदान है और सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था के कारण ही देश विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। आइआइपीए से प्रशिक्षण लेने वाले प्रशासनिक अधिकारियों ने कृषि, विज्ञान, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य किया है। आइआइपीए में शुक्रवार को आयोजित पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ये बातें कहीं।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 08:40 PM (IST)
Hero Image
प्रशासनिक व्यवस्था बेहतर करने में आइआइपीए का योगदान अहम : वेंकैया
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर और सक्षम बनाने में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (आइआइपीए) का महत्वपूर्ण योगदान है और सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था के कारण ही देश विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। आइआइपीए से प्रशिक्षण लेने वाले प्रशासनिक अधिकारियों ने कृषि, विज्ञान, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य किया है। आइआइपीए में शुक्रवार को आयोजित पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ये बातें कहीं।

इस दौरान उपराष्ट्रपति ने प्रशासनिक सेवा में रहते हुए विशिष्ट कार्य करने वाले नौ लोगों को सम्मानित किया। साथ ही लोक सेवा में बेहतर कार्य करने के लिए दो गैर सरकारी संगठनों को भी सम्मानित किया गया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि निश्चित तौर पर देश ने 70 वर्षो में तरक्की की है और अच्छा काम किया है, लेकिन अभी बहुत काम बाकी हैं। गरीब और अमीर के बीच की खाई को पाटना है। कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू व आइआइपीए चेयरमैन टीएन चतुर्वेदी ने प्रशासनिक सेवा में विशिष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आंध्र प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी डॉ. विवेक अग्निहोत्री, दिल्ली विश्वविद्यालय विधि विभाग के पूर्व प्रोफेसर उपेंद्र बक्सी, आइआइएम अहमदाबाद के पीएचडी धारक प्रोफेसर नंदलाल धमेजा, कर्नाटक कैडर के आइएएस डॉ. पीआर दुभाशी, महाराष्ट्र कैडर के आइएएस एसजी काले, पंजाब कैडर के आइएएस ब्रह्मा स्वरूप ओझा, आइआइपीए लोकल ब्रांच चेयरमैन प्रोफेसर ए रंगा रेड्डी, उत्तर प्रदेश कैडर के रमेश चंद्र त्रिपाठी को पॉल एच. एल्पल-बी अवार्ड से सम्मानित किया। हालांकि, डोभाल कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। वहीं, 2017 में इंडियन जर्नल ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में प्रकाशित बेहतरीन आर्टिकल के लिए डॉ. अमिताभ राजन को टीएन चतुर्वेदी अवार्ड से उपराष्ट्रपति ने सम्मानित किया।

इस दौरान आइआइपीए के उपाध्यक्ष शेखर दत्ता, डायरेक्टर टी. चटर्जी आइआइपीए एल्युमिनाई एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. योगेंद्र नारायण समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बेहतरीन कार्य के लिए हेस्को को मिला सम्मान

वहीं दूसरी तरफ लोक सेवा में बेहतरीन कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन को भी पहली बार आइआइपीए की ओर से सम्मानित किया गया। इसके लिए सभी राज्यों के मुख्य सचिव से बेहतर कार्य करने वालों संगठनों का नाम मांगे गए। इसके बाद चयन समिति ने दो एनजीओ का चयन किया। उत्तराखंड के देहरादून में काम कर रहे हिमालयी पर्यावरण अध्ययन और संरक्षण संगठन (हेस्को) और इलूथेरॉस क्रिश्चियन सोसायटी को शुक्रवार को एक-एक लाख रुपये और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। हेस्को संस्थापक पद्मश्री डॉ. अनिल प्रकाश के नेतृत्व में यह संगठन उत्तराखंड व हिमालयी राज्यों के गांवों की तरक्की की मुहिम में जुटा है। इसके तहत करीब 10 हजार गांवों में हुए विकास कार्य की बदौलत बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।