रेलवे स्टेशन पर बैग स्कैनर मशीन से बैग चोरी
जासं, नई दिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सामान की जांच के लिए लगाई गई बैग स्कैनर मशीन से ए
By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 10:42 PM (IST)
जासं, नई दिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सामान की जांच के लिए लगाई गई बैग स्कैनर मशीन से एक बार फिर से बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात महिला ने जांच के लिए बैग स्कैनर मशीन में बैग डाला। इसी दौरान किसी ने उनका बैग चुरा लिया। बाद में महिला ने इसकी शिकायत रेलवे पुलिस में की। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पश्चिमी दिल्ली निवासी मोनिका को इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़नी थी। वह शुक्रवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने अजमेरी गेट साइड मेन हॉल में लगी बैग जांच मशीन संख्या-8 पर जांच के लिए अपना बैग डाला था, लेकिन इसी बीच किसी ने उनका बैग चुरा लिया। बैग में आइपैड, घड़ी और पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे, जिसके बाद महिला ने पुलिस को घटना की शिकायत दर्ज कराई। महिला ने मशीन पर तैनात जवान पर शक जाहिर किया है। उनका कहना है कि जवान के रहते कोई कैसे उनका बैग चुरा सकता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान में जुटी है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।