Move to Jagran APP

बीमा कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों को ठगने वाले तीन बदमाशों को दिल्ली

By JagranEdited By: Updated: Wed, 01 Aug 2018 11:07 PM (IST)
Hero Image
बीमा कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों को ठगने वाले तीन बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

चांदनी महल थाने में तैनात एसआइ राम अवतार ने लिखित शिकायत दी थी कि उन्हें 15 दिन से विभिन्न नंबरों से फोन आ रहे थे। कॉलर ने खुद को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का कर्मचारी बताकर कहा कि वे कराई गई पॉलिसी के एवज में बोनस दे रहे हैं। अगर उन्हें ये रुपये चाहिए तो उन्हें कुछ रुपये सुरक्षा के रूप में जमा कराने होंगे। इसके बाद कई बार फोन आया। शक होने पर राम अवतार ने एलआइसी ऑफिस जाकर पूछताछ की तो हकीकत सामने आई। इसके बाद पूरे मामले की शिकायत उन्होंने चांदनी महल थाने में की। शिकायत की जांच पड़ताल के बाद पता लगा कि आरोपितों की ओर से उपयोग किए जाने वाले सभी मोबाइल नंबर नकली पहचान पत्र पर प्राप्त किए गए हैं। उसके बाद पुलिस ने कॉलर के बताए आइसीआइसीआइ बैंक खाते की जांच की तो उन्हें पता लगा कि खाते से पूरा पैसा रवि अधिकारी नाम के एक शख्स के खाते में ट्रांसफर किया गया है। इसी दौरान पुलिस को एक और पीड़ित राकेश शर्मा मिला। उसने बताया कि इन नंबरों से उन्हें कॉल किया गया था और बीमा पॉलिसी पर बोनस का लालच देकर उनसे 20 हजार रुपये ठग लिए थे। इसके बाद ठगों को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर राजीव की अगुवाई में टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पता लगा कि इन नंबरों की सिम बंसल टेलीकॉम, शास्त्री नगर, दिल्ली से जारी की गई है। पुलिस ने जब पूछताछ की पता चला कि ये नंबर हेमंत और रवि अधिकारी को बेचा गया है। पुलिस ने जांच करते हुए मनीष बंसल, हेमंत और रवि अधिकारी को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि पहले वे सभी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के साथ काम कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपनी कंपनी खोली, लेकिन काम नहीं चलने पर वे बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने लगे। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक मोबाइल फोन और नौ सिम कार्ड बरामद किए हैं। फिलहाल, पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि उन्होंने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।