यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे असिस्टेंट प्रोफेसर को नोटिस
भारती कॉलेज का मामला, जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध भारती का
By JagranEdited By: Updated: Thu, 25 Oct 2018 10:21 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध भारती कॉलेज में यौन उत्पीड़न के आरोपित असिस्टेट प्रोफेसर को कॉलेज प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। सोमवार को गवर्निग बाडी की बैठक भी है, जिसमें इस मामले को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। छात्रा ने असिस्टेट प्रोफेसर अमित कुमार के खिलाफ इस साल फरवरी में कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति (आइसीसी) में शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले में कॉलेज की गवर्निग काउंसिल की बैठक 6 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें अमित कुमार को अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। आइसीसी ने छात्रा के प्रति खराब शब्दों का प्रयोग करने को लेकर उन्हें दोषी पाया था। इसके बाद गवर्निग बॉडी (जीएम) में भी यह मामला उठा था। बुधवार को 150 छात्राओं ने कॉलेज के अंदर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। प्रधानाचार्य मुक्ति सान्याल का कहना है कि हम इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। प्रशासनिक प्रक्रिया भी देखी जा रही है। वहीं, एनएसयूआइ की तरफ से दावा किया गया है कि असिस्टेट प्रोफेसर अमित कुमार को गवर्निग बॉडी ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। गौरतलब है कि 7 फरवरी 2018 को कॉलेज की छात्रा ने राजनीति विज्ञान के असिस्टेट प्रोफेसर अमित कुमार पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें अभद्र मैसेज भेजते हैं और खराब शब्दों का प्रयोग करते हैं। छात्रा ने कुलपति को मामले में संज्ञान लेने के लिए पत्र भी लिखा था। छात्रा की तरफ से एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें छात्रा इसी प्रोफेसर के साथ कॉलेज में एक क्लास के अंदर बातचीत कर रही थी। इसी वीडियो में पीड़ित छात्रा ने आरोपित असिस्टेट प्रोफेसर को थप्पड़ भी मारा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।