बिहार का कुख्यात विकास सिंह दिल्ली में गिरफ्तार
नेपाल के होटल कारोबारी को अगवा कर 10 करोड़ की फिरौती वसूलने वाले कुख्यात बदमाश विकास सिंह को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली के आरकेपुरम इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 27 Aug 2018 08:21 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली
नेपाल के होटल कारोबारी को अगवा कर 10 करोड़ की फिरौती वसूलने वाले कुख्यात बदमाश विकास सिंह को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली के आरकेपुरम इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। होटल कारोबारी सुरेश केडिया के परिजनों से वसूले गए पैसे के बंटवारे को लेकर विकास का अपने साथी गैंगस्टर बबलू दूबे से मनमुटाव होने पर उसने बेतिया कोर्ट में उसकी हत्या कर दी थी। दोनों मामले में बिहार पुलिस उसे ढूंढ रही थी। बिहार पुलिस का दबाव बढ़ने पर वह दिल्ली का आ गया था और यहां भी अपना नेटवर्क स्थापित करना चाहता था, लेकिन इससे पहले वह क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। मूलरूप से मोतिहारी के रहने वाले विकास पर हत्या, हत्या के प्रयास व अपहरण आदि के छह मुकदमें दर्ज हैं। इनमें तीन में वह गिरफ्तार भी हो चुका है। अपराध शाखा के अतिरिक्त उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि बिहार का कुख्यात गैंगस्टर किसी से मिलने आरकेपुरम इलाके में आने वाला है। सूचना को विकसित कर डीसीपी डॉ. राम गोपाल नाइक और इंस्पेक्टर रमेश लांबा की टीम ने 25 अगस्त को विकास को संगम सिनेमा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। वह दिल्ली में आशु पहलवान के साथ रहकर टूर एंड ट्रेवल का काम कर रहा था। पूछताछ में पता चला कि आरोपित ने फिरौती के लिए अन्य बदमाशों के साथ मिलकर वर्ष 2016 में नेपाल के बड़े होटल कारोबारी सुरेश केडिया का अपहरण कर लिया था। परिजनों से दिल्ली के चांदनी चौक में 10 करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने के बाद कारोबारी को छोड़ दिया गया था। सुरेश केडिया के परिवार के तीन सदस्य नेपाल की राजनीति में बड़ा कद रखते हैं। सुरेश केडिया के अपहरण की योजना बक्सर जेल में बंद कुख्यात बबलू दूबे ने विकास सिंह, कुणाल सिंह और राहुल सिंह के साथ बनाई थी। फिरौती वसूलने पर बबलू ने अधिकांश रकम खुद रख ली थी।
इस विवाद में अप्रैल 2017 में विकास सिंह ने बेतिया कोर्ट में पेशी पर लाए जाने के दौरान बबलू दूबे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बबलू के खिलाफ हत्या, जबरन वसूली समेत 50 से अधिक मामले दर्ज थे। इस घटना के बाद से ही विकास सिंह फरार चल रहा था।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, विकास सिंह और उसके साथियों ने 2017 में मोतिहारी स्थित कैंब्रिज स्कूल के संचालक से रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर स्कूल के बच्चों पर हमला किया गया था। इसके अलावा विकास-बबलू गिरोह ने मोतिहारी में एक साइट प्लान का प्रोजेक्ट पास नहीं करने पर एग्जिक्यूटिव इंजीनियर की हत्या की कोशिश की थी। बिहार पुलिस विकास के विरोधी लक्ष्मी सिंह गिरोह के दो सदस्यों की हत्या और छोटी जयसवाल की हत्या का षडयंत्र रचने सहित मोतिहारी में फिरौती के मामले में विकास को पहले गिरफ्तार कर चुकी ह ।
विकास ने ली थी गाजियाबाद के कारोबारी की हत्या की सुपारी विकास सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने गाजियाबाद के एक कारोबारी की हत्या की योजना को भी विफल कर दिया है। कारोबारी की हत्या की सुपारी 15 लाख रुपये में दी गई थी। सुपारी देने वाला गाजीपुर का बदमाश पहले विकास के साथ बिहार की जेल में बंद था। इस बदमाश को पुलिस ने शराब तस्करी में दबोचा था। उसने विकास से कारोबारी की हत्या के लिए 15 लाख रुपये देने का वादा किया था। वहीं, हत्या के लिए उसने दो चीनी पिस्टल भी खरीद ली थी, लेकिन पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले विकास को दबोच लिया। पुलिस अब गाजीपुर के उस बदमाश को दबोचने की तैयारी शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।