युवती की हत्या, अलमारी में मिला शव
गोकलपुरी इलाके में एक युवती की हत्या कर शव को अलमारी में रख दिया गया। बृहस्पतिवार को पड़ोसियों को जब अंदर से दुर्गंध आने लगी तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ताला तोड़कर मकान में दाखिल हुई तो वहां अलमारी में शव पड़ा था। मृतक की पहचान नीता (25) के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि वह रहीस नामक शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में यहां रह रही थी। रहीस पहले से शादीशुदा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने पूछताछ के बाद रहीस को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि उसने हत्या को क्यों और कैसे अंजाम दिया।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : गोकलपुरी इलाके में एक युवती की हत्या कर शव को अलमारी में रख दिया गया। बृहस्पतिवार को दुर्गध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर शव बरामद किया। मृतक की पहचान नीता (25) के रूप में हुई है। पुलिस को जांच में पता चला कि वह रहीस नामक शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थीं। रहीस पहले से ही शादीशुदा है। बताया जा रहा है कि उसने पुलिस को नीता के लापता होने की भी सूचना दी थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने रहीस को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने हत्या क्यों और कैसे की।
नीता गली नंबर- दो, चांदबाग में युवक के साथ रहती थीं और करोलबाग में एक निजी कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती थीं। नीता की मां और बहन गली नंबर- 11, भागीरथी विहार में रहते हैं, जबकि पिता की मौत हो चुकी है। बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस को मकान से दुर्गंध आने की सूचना मिली। दुर्गंध इतनी ज्यादा थी कि पुलिसकर्मियों को भी मास्क लगाना पड़ा। पुलिस गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई और तफ्तीश में अलमारी में शव मिला। इससे कुछ देर पहले ही रहीस ने पुलिस को नीता के लापता होने की सूचना दी थी। इसलिए पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आठ महीने से रहीस के साथ रहती थीं नीता