Move to Jagran APP

पहेली बना मनी एक्सचेंजर को गोली मारने का मामला

-अति सुरक्षित कनॉट प्लेस में दिनदहाड़े मारी थी गोली -सीसीटीवी में कैद हो गई थी बदमाशों क

By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 08:17 PM (IST)
Hero Image
पहेली बना मनी एक्सचेंजर को गोली मारने का मामला

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : अतिसुरक्षित कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में दो बदमाशों द्वारा मनी एक्सचेंजर तस्वीर सिंह को सरेआम गोली मार देने का मामला पुलिस के लिए पहेली बन चुकी है। ढाई महीने पहले वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तस्वीरें कनॉट प्लेस में लगे 40 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज देखने के बावजूद कनॉट प्लेस थाना पुलिस बदमाशों को पकड़ना तो दूर वारदात के मकसद का भी पता नहीं लगा पाई है।

कनॉट प्लेस थाना पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को लेकर मनी एक्सचेंजर के परिजनों ने पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से शिकायत कर क्राइम ब्रांच में केस ट्रासफर करने की मांग की है। घटना के दौरान पुलिस को पता चला था कि बवाना गांव के रहने वाले दूर के रिश्तेदारों से मनी एक्सचेंजर तस्वीर सिंह का प्रॉपर्टी व अन्य मसले को लेकर पुराना विवाद था। साल भर पूर्व उनके दोनों बेटे अम¨रदर व सतेंद्र ने रिश्तेदार शुभम व धीरज पर हमला बोल उनके साथ मारपीट की थी। घटना के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया था। एक साल से दोनों जेल में ही बंद है।

घटना से एक सप्ताह पहले तस्वीर सिंह की अनुपस्थिति में धीरज उनके घर आया था और एक सप्ताह के अंदर तस्वीर सिंह को मारने की धमकी दी थी। धमकी के मद्देनजर परिजनों ने पुलिस में शिकायत करने का मन बनाया था, लेकिन मनी एक्सचेंजर की मां ने यह बोलकर पुलिस में शिकायत करने से मना कर दिया था कि इससे रिश्ते और खराब होगें। इसलिए शिकायत नहीं की गई थी। पुलिस का कहना है कि इस बात की जानकारी मिलने पर शुभम व धीरज से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था।

ज्ञात रहे तस्वीर सिंह चौधरी (55) बवाना में मां, पत्नी सुनीता, दो बेटे अम¨रदर, सतेंद्र व दो बेटियों के साथ रहते हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। कनॉट प्लेस इनर सर्किल एक ब्लॉक में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 7-8 के सामने पहली मंजिल पर उनका पंखूरी ब्यूरो डी चेंज नाम से मनी एक्सचेंज का ऑफिस है। 28 फरवरी को बेटे द्वारा मारपीट करने वाले केस की रोहिणी कोर्ट में तारीख थी। तस्वीर को वकील को पैसे देने थे। इसलिए वह सुबह-सुबह मेट्रो पकड़कर राजीव चौक आ गए थे। 10.17 मिनट पर मेट्रो के गेट नंबर 7-8 के सामने दुकानों की बिल्डिंग से सटी लिफ्ट से बाहर निकलकर जब वह ऑफिस की तरफ जा रहे थे तभी घात लगाकर खड़े दो बदमाशों ने उनपर गोली चला दी थी। वारदात के बाद नकाबपोश बदमाश हाथ में पिस्टल लिए दौड़ लगाते हुए पहाड़गंज की तरफ भाग गए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।