Move to Jagran APP

सीबीएसई 10वीं का परिणाम कल या 30 को करेगा जारी

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं का परीक्षा परिणाम जा

By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 May 2018 09:06 PM (IST)
Hero Image
सीबीएसई 10वीं का परिणाम कल या 30 को करेगा जारी

जासं, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सभी को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने का इंतजार है। सीबीएसई से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 29 या 30 मई को 10वीं के परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे।

सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने शनिवार को ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दो दिनों में 10वीं के परिणामों की तारीख बता दी जाएगी। माना जा रहा है कि सोमवार को परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख की घोषणा की जा सकती है। वहीं, अगर सब कुछ ठीक रहा तो 29 अथवा 30 मई को परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।

सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू की थी, जिसके तहत इस वर्ष आठ साल बाद दसवीं के छात्रों को अनिवार्य रूप से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल किया गया था। इससे पूर्व 10वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा वैकल्पिक थी। सीबीएसई के अनुसार, इस वर्ष 1638428 विद्यार्थियों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 967325 छात्र और 671103 छात्राएं शामिल हैं। कुल पंजीकृत छात्रों में से 289958 छात्र दिल्ली परिक्षेत्र से पंजीकृत हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।