Move to Jagran APP

सीबीएसई की गणित के दो प्रश्नपत्र तैयार करने की योजना

जासं, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) गणित के दो तरह के प्रश्नपत्र तैयार कर

By JagranEdited By: Updated: Fri, 01 Jun 2018 08:46 PM (IST)
Hero Image
सीबीएसई की गणित के दो प्रश्नपत्र तैयार करने की योजना

जासं, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) गणित के दो तरह के प्रश्नपत्र तैयार करने की योजना बना रहा है। ये प्रश्नपत्र कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए होंगे। इस संबंध में सीबीएसई, मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने देशभर के स्कूलों, प्रिंसिपलों और विशेषज्ञों से फीडबैक लेने के बाद यह प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत गणित का एक प्रश्नपत्र सरल तो दूसरा प्रश्नपत्र कठिन होगा। इस प्रस्ताव को लेकर सीबीएसई के अधिकारी ने बताया कि गणित के केवल दो अलग-अलग प्रश्नपत्र ही तैयार नहीं होंगे, बल्कि यह दो पाठ्यक्रम की तरह होंगे। इसके तहत, जो छात्र भविष्य में इंजीनिय¨रग के लिए जेईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उनके पास गणित का कठिन प्रश्नपत्र चुनने का विकल्प होगा। वहीं, जो छात्र भविष्य में उन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करना चाहते हैं, जिनमें गणित की अनिवार्यता या उपयोगिता नहीं है, उनके पास गणित के सरल प्रश्नपत्र को चुनने का विकल्प होगा। अधिकारी के अनुसार इस प्रस्ताव का विशेषज्ञ समिति ने अवलोकन किया है, जिसे अब मंजूरी के लिए मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।