पेपर लीक मामले में सीबीएसई को मुहैया कराई गई जांच रिपोर्ट
जासं, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं व बारहवीं परीक्षा के पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच ने सीबीएसई को जांच रिपोर्ट मुहैया करा दी है।
जासं, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं व बारहवीं परीक्षा के पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिछले हफ्ते सीबीएसई को जांच से संबंधित सारी जानकारी मुहैया करा दी है। बोर्ड ने जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने की मांग की थी। रिपोर्ट में दिल्ली-एनसीआर के अलाव हिमाचल प्रदेश व पंजाब के 60 से अधिक दसवीं व बारहवीं के छात्रों के नाम व पते हैं। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके भी नाम हैं। पुलिस का कहना है कि सीबीएसई पहले ही घोषणा कर चुकी है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। संभवत: सीबीएसई यह देखना चाह रहा हो कि पेपर लीक मामले में सीबीएसई के किसी आंतरिक सदस्य का हाथ है या नहीं। कहीं ऐसा तो नहीं कि सीबीएसई के कुछ कर्मचारी पेपर लीक करने के लिए संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहे हों।