Move to Jagran APP

निगम की कार्रवाई में टूटे नाले, मरम्मत की सुध ही नहीं

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: पूर्वी निगम जिन 11 कॉलोनियों को कूड़ा मुक्त व अतिक्रमण रहित ब

By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 09:38 PM (IST)
Hero Image
निगम की कार्रवाई में टूटे नाले, मरम्मत की सुध ही नहीं

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: पूर्वी निगम जिन 11 कॉलोनियों को कूड़ा मुक्त व अतिक्रमण रहित बनाने की योजना बनाई है, उनमें पॉकेट-एफ जीटीबी एंक्लेव भी है। निगम की कार्रवाई से लोगों को परेशानी नहीं है, लेकिन कार्रवाई के दौरान जो नाले टूट गए और सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं, उनकी सुध नहीं लेने से लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। बड़े-बड़े चूहे लोगों के घरों में घुसने लगे हैं, जबकि पहले नालियों के ढंके होने की वजह से वे बाहर नहीं आ पाते थे।

आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विनोद मोघा व पदाधिकारी महेशचंद्र शर्मा ने बताया कि यहां के आरडब्ल्यूए ने निगम आयुक्त, उपायुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी परेशानी से अवगत कराया, लेकिन निगम के अधिकारियों ने सुध नहीं ली। एक इलाके में लगातार कार्रवाई न करके रुक-रुककर कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई टूट-फूट की मरम्मत कब तक होगी, इसकी किसी को फिक्र नहीं है। कॉलोनी के अधिकांश लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया है। अब बारिश का मौसम शुरू होने वाला है और समय पर मरम्मत कार्य नहीं हुआ तो जगह-जगह पानी भरेगा, जिससे भवनों को नुकसान होगा और बीमारियां भी फैलेंगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।