सीवर जाम, सड़कें बनीं तालाब, लोग परेशान
खजूरी इलाके में मंगलवार रात हुई बारिश के कारण खजूरी खास थाना के सामने बनी सड़क पर पानी भरने से तालाब बन गया है। दरअसल इस सड़क पर हमेशा बारिश के बाद ठीक इसी तरह पानी जमा हो जाता है। रोजाना इस रास्ते से हजारों लोग गुजरते हैं। जिस कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैा गौरतलब है कि इस सड़क की देख-रेख की जिम्मेदारी दिल्ली विकास प्राधिकरण के पास है।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 04 Jul 2018 07:25 PM (IST)
फोटो संख्या- 4 ईएनजी 702 समस्या
- मंगलवार रात हुई बारिश के बाद से खजूरी थाने के सामने है जलभराव - श्रीराम कॉलोनी एवं सोनिया विहार से खजूरी पुस्ता रोड पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्ता भी नहीं जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली में जल निकासी के प्रबंध के दावों की पोल हल्की बारिश से ही खुल गई है। खजूरी खास इलाके में मंगलवार रात हुई बारिश के बाद थाने के सामने की सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। बुधवार तक सड़क से पानी नहीं निकला था। इस कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि इस सड़क की देखरेख की जिम्मेदारी दिल्ली विकास प्राधिकरण के पास है। इस रोड पर जलभराव के कारण काफी दिक्कत हो रही है। श्रीराम कॉलोनी एवं सोनिया विहार के हजारों लोगों के लिए खजूरी पुस्ता रोड तक पहुंचने के लिए कोई और वैकल्पिक रास्ता भी नहीं है। इसके बावजूद दिल्ली विकास प्राधिकरण ने वर्षो से इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई है। हर बारिश में रोड पर पानी लग जाता है और लोगों को इसी के बीच से गुजरने की मजबूरी होती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार डीडीए के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से भी इस समस्या की शिकायत की लेकिन हालात अभी तक जस के तस हैं। खजूरी थाना, बीएसईएस शिकायत केंद्र, घरेलू गैस के 2 गोदामों तक हजारों लोगों और खजूरी खास स्थित विद्यालयों तक हजारों बच्चों का आना-जाना इसी रास्ते से होता है। सड़क पर पानी के कारण सभी को दिक्कत हो रही है। न तो सड़क बन रही है और न ही सड़क से जलनिकासी का इंतजाम ही हो रहा है। बॉक्स खजूरी खास स्थित डीडीए की सड़कों की हालत काफी दिनों से खराब है। इसकी शिकायत स्थानीय निवासियों ने मुझसे की है। इस पर संज्ञान लेते हुए मैंने 8 जनवरी 2018 को दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय प्रताप ¨सह को सड़कों के निर्माण के बाबत पत्र लिखा था। जिसके बाद प्राधिकरण ने खजूरी खास स्थित सड़कों के निर्माण के लिए लगभग 7 करोड़ रुपए की विकास राशि मंजूर की है। शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर सभी सड़कों और नालों का निर्माण कराया जाएगा।
- मनोज तिवारी, सांसद ----------------------- फोटो 04 ईएनडी 704 गली बन गई नाली, कोई नहीं सुन रहा परेशानी जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : उस्मानपुर कैथवाड़ा इलाके में 15-20 दिनों से सीवर ओवरफ्लो होने के कारण संत रविदास भवन गली नंबर-3 में पानी भर गया है। लोगों ने जल बोर्ड के अधिकारियों से कई बार इस समस्या की शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। दरअसल, काफी समय से इस इलाके में सीवर की सफाई नहीं कराई गई है। जिस कारण अक्सर सीवर जाम हो जाता है। सुबह के समय पानी का ज्यादा इस्तेमाल होता है। इस दौरान रोज ही गली में पानी भर जाता है। लोगों को मजबूरी में गंदे पानी में ही चलना पड़ता है। जिस कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूल जा रहे बच्चों के कपड़े अक्सर गंदे हो जाते हैं। कई बार तो बच्चों को छुट्टी लेनी पड़ती है। बॉक्स अभी तक मुझे इस समस्या की जानकारी नहीं थी। जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा। - हाजी इशराक खान, विधायक --------------- फोटो संख्या- 4 ईएनजी 701 शकरपुर की गलियों में भी लगा सीवर का पानी जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : शकरपुर इलाके में सीवर ओवरफ्लो होने के कारण गलियां गंदे पानी से भर गई हैं। गलियों में गंदा पानी और कचरा फैले होने के कारण लोग परेशान हैं। लक्ष्मी नगर विधानसभा कांग्रेस सोशल मीडिया आइटी सेल के संयोजक अशोक शर्मा का कहना है कि शकरपुर मेन मार्केट के पास सीवर की बड़ी लाइन बैठ जाने के कारण यह समस्या हुई है। दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी कई महीनों से लाइन को ठीक करने में लगे हैं लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो सका है। सीवर जाम होने के कारण फैली गंदगी से शकरपुर के निवासियों का जीना दूभर हो गया है। मानसून में अभी हालात और भी खराब हो सकते हैं। गंदे पानी से पूरी गली भरी हुई है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सीवर की सफाई का काम पूरा किया जाए ताकि बारिश के दिनों में लोगों को और समस्या न झेलनी पड़े।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।