ड्रग्स के कॉकटेल ने ली तीनों की जान!
भगवान झा, पश्चिमी दिल्ली उत्तम नगर में नाइजीरियाई मूल के तीन लोगों की मौत से जुड़ी छानबीन के दौरान म
By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 08:30 PM (IST)
भगवान झा, पश्चिमी दिल्ली उत्तम नगर में नाइजीरियाई मूल के तीन लोगों की मौत से जुड़ी छानबीन के दौरान मिल रहे सुबूत इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि ड्रग्स का कॉकटेल मौत की वजह हो सकती है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आजकल कई तरह के ड्रग्स को आपस में मिलाकर एक नया नशा तैयार किए जाने का चलन है। इसमें अलग-अलग ड्रग के लिए अलग-अलग मात्रा मिलाई जाती है। इस पूरी प्रक्रिया में सभी के लिए एक निश्चित अनुपात तय रहता है। इस अनुपात में थोड़ा सा भी हेरफेर हो तो नतीजे जानलेवा हो सकते हैं। आशंका है कि इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शव जिन कमरों से बरामद हुए हैं, वहां से पुलिस को कुछ तरल रसायन व कुछ पाउडर बरामद हुए हैं। कमरे में जो तेज बदबू फैली थी, वह इन्हीं रसायन के कारण होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने इन तरल रसायनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। वहीं, पाउडर के नमूने भी प्रयोगशाला भेजे गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम से ही चलेगा। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है। इस संबंध में दूतावास से जुड़ी औपचारिकताएं अभी चल रही हैं। कई तरह के नाम पुलिस सूत्रों का कहना है कि विभिन्न तरह के ड्रग्स को मिलाने की प्रक्रिया ड्रग्स कॉकटेल कहलाती है। इसमें लोग कई तरह के प्रयोग भी अपने-अपने स्तर पर करते हैं। लोग कॉकटेल से बनाए गए नशे को अपने स्तर पर नाम भी देते हैं। मसलन करांची, बजूका, एटम बम, बुरकिनाफासो, बाकाफूसा, सफीनामासी ऐसे नाम हैं जो नशे की दुनिया में काफी प्रसिद्ध हैं। दिल्ली व आसपास के इलाकों में इस तरह की कई कॉकटेल पार्टियां आयोजित होती रहती हैं। पार्टियों का न्यौता फेसबुक, वाट्सएप आदि के जरिये भेजा जाता है। पुलिस का कहना है कि इन पार्टियों के नाम कोड से बंधे होते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।