कांग्रेस के नवनियुक्त जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को दो टूक, करना पडे़गा काम
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : कांग्रेस के नवनियुक्त जिला और ब्लाक अध्यक्षों का सम्मेलन शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में हुआ।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 08:08 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :
प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने नव नियुक्त जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि पद मिला है तो काम भी करना होगा। नहीं तो उन्हें हटाया भी जा सकता है। माकन शुक्रवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में दिल्ली काग्रेस के नवनियुक्त जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों का सम्मेलन संबोधित कर रहे थे। इसमें जिला व ब्लॉक स्तर पर भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई ताकि दिल्ली में काग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जा सके। उन्होंने सभी कार्यक्रमों को तय समय सीमा में लागू करने के आदेश दिए।
सम्मेलन को माकन के अलावा दिल्ली के प्रभारी एवं अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी के सचिव पीसी चाको तथा कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पंजाब से विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य मीडिया प्रभारी मेंहदी माजिद और वरिष्ठ नेता चतर सिंह भी मौजूद थे।
माकन ने कहा कि जिला-ब्लॉक अध्यक्षों को 15 अगस्त तक अपने कार्यालय खोलने के आदेश भी दिए। 10 अगस्त तक सभी बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं तथा 30 अगस्त तक प्रत्येक बूथ पर 20 पदाधिकारी व सदस्यों की नियुक्ति भी की जाएगी। 9 से 15 अगस्त के बीच में प्रत्येक जिला व ब्लॉक काग्रेस कमेटी के कार्यालयों पर झडा सलामी के निर्देश दिए गए। माकन ने कहा कि शक्ति प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली काग्रेस ने पहले ही दिल्ली में कुल 13500 बूथों में से 8000 बूथों के 42000 मतदाता काग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके चुनाव पहचान पत्र के साथ जोड़ा जा चुका है। सभी ब्लॉक अध्यक्षों को बचे हुए बूथों पर काग्रेस कार्यकर्ताओं को 17 अगस्त तक शक्ति प्रोजेक्ट में जोड़ने के निर्देश दिए गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।