12 दिन की रिमांड पर सभी आरोपित
-भारी सुरक्षा के बीच आइएस से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल के दस सदस्यों को पटियाला हाउस कोर्ट मे
By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 08:07 PM (IST)
-भारी सुरक्षा के बीच आइएस से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल के दस सदस्यों को पटियाला हाउस कोर्ट में किया गया पेश
-जांच एजेंसी ने दिल्ली व उत्तर प्रदेश से की थी गिरफ्तारी, एनसीआर में कई अन्य सदस्यों के सक्रिय होने का दावा जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने आइएस से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल के दस सदस्यों को बृहस्पतिवार को भारी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस की एक अदालत में पेश किया। एजेंसी ने 15 दिन का रिमांड मांगते हुए मॉड्यूल के अन्य कई सदस्यों की एनसीआर में सक्रियता का दावा किया, जबकि आरोपितों के वकील ने कहा कि जिन्हें पकड़ा गया है, वे छात्र हैं। इसके जवाब में एनआइए ने कहा कि आरोपितों से बड़े पैमाने पर हथियार व संदिग्ध सामान की बरामदगी हुई है, जिसकी जांच परख अतिआवश्यक है। इसके बाद अदालत ने आरोपितों को 12 दिन की रिमांड पर एजेंसी के हवाले कर दिया।
आरोपितों को चेहरे ढक कर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय पाडे की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान अदालत के कॉरिडोर को खाली करा दिया गया था। एजेंसी जब आरोपितों को लेकर न्यायाधीश के सामने पहुंची तो बंद कमरे में सुनवाई का आदेश दिया गया और इस दौरान केस से संबंधित लोगों को ही कमरे के अंदर रहने की मंजूरी दी गई। इसके बाद एनआइए ने एनसीआर और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार किए गए 10 आरोपितों को पूछताछ के लिए 15 दिन की हिरासत में दिए जाने की मांग की। आरोपितों में मुफ्ती मोहम्मद सुहैल उर्फ हजरत (29), अनस यूनुस (24), राशिद जफर रक उर्फ जफर (23), सईद उर्फ सैयद (28), सईद का भाई रईस अहमद, जुबैर मलिक (20), जुबैर का भाई जैद (22), साकिब इफ्तेखार (26), मोहम्मद इरशाद (20 साल) और मोहम्मद आजम (35) शामिल हैं। इनमें से तीन आरोपितों के परिजनों को उनसे अदालत में ही कुछ पल के लिए मिलने दिया गया, जिनके पास पहचान पत्र थे।
अदालत में आरोपितों के वकील एमएस खान ने कहा कि एजेंसी का दावा खोखला है। जो जानकारी मीडिया में दी गई, वैसा कुछ भी अदालत में नहीं बताया गया। गिरफ्तार किए गए युवकों में किसकी क्या भूमिका है? इनका क्या मकसद है? ऐसा कुछ अदालत को नहीं बताया गया। इसपर एजेंसी की तरफ से जवाब दिया गया कि पूरी साजिश का पर्दाफाश करने में कुछ समय लगेगा। आरोपितों के वकील ने कहा कि एजेंसी ने विस्फोटक के नाम पर सुतली बम बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल दिवाली में होता है। रॉकेट लाचर के नाम पर ट्रैक्टर का नॉजल बरामद किया है। इसपर एनआइए ने कहा कि आरोपितों से बड़े पैमाने पर बरामदगी हुई है, जिसकी जांच की जा रही है। इसके बाद अदालत ने आरोपितों को एनआइए की हिरासत में भेज दिया। जब आरोपितों को अदालत से बाहर लाया गया तो पुलिस ने इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।