Move to Jagran APP

तीस हजारी कोर्ट परिसर में बदमाश को मारी गोली

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली में गैंगवार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार

By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 07:39 PM (IST)
Hero Image
तीस हजारी कोर्ट परिसर में बदमाश को मारी गोली

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली में गैंगवार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार दोपहर तीस हजारी कोर्ट परिसर में एक नाबालिग अपराधी ने पुलिस वैन के अंदर बैठे बदमाश दिनेश पाठक उर्फ दिनेश करालिया को गोली मार दी। गोली उसके कंधे में लगी। वारदात के बाद नाबालिग कट्टा फेंक कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने उसे दबोच लिया। सब्जीमंडी थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। कट्टा कब्जे में ले लिया गया है। आरोपित नाबालिग के पास से एक कारतूस बरामद हुआ है।

उत्तरी जिले के डीसीपी जतिन नरवाल के मुताबिक यह घटना जितेंद्र उर्फ गोगी व सुनील ढिल्लो गिरोहों के बीच झगड़े का नतीजा है। दिनेश अलीपुर के कराला गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ हत्या के छह मामले समेत कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कई साल पहले उसका परिचय रोहतक जेल में अलीपुर निवासी जितेंद्र उर्फ गोगी से हुआ था।

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस सुबह गोगी गिरोह के शूटर दिनेश समेत पांच कैदियों को रोहतक जेल से लेकर तीस हजारी कोर्ट आई थी। हरियाणा पुलिस के छह कर्मी उन्हें छोटी वैन में लेकर आए थे। दिनेश को रणहौला में लूटपाट के पुराने मामले में पेशी के लिए लाया गया था। करीब 12 बजे सभी कैदियों को कोर्ट ले जाया गया। दिनेश को कोर्ट नंबर 17 में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे लॉकअप गेट नंबर दो के पास खड़ी वैन में बैठा दिया। वह अकेला बैठा था तभी दोपहर 1.05 बजे 17 साल का किशोर वहां पहुंचा और वैन में लगी जाली से दिनेश पर गोली चला दी। गोली उसके कंधे में लगी। आरोपित कट्टा फेंक कर भागने लगा, लेकिन वहां से गुजर रहे स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर पीसी यादव व एसआइ भारत ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह रोहतक के सांपला का रहने वाला है और जितेंद्र के विरोधी गिरोह सुनील ढिल्लो के लिए काम करता है। सुनील गिरोह ने उसे बताया था कि मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट में दिनेश की पेशी है। उसकी हत्या करने के लिए उसे एक युवक के साथ सुबह तीस हजारी कोर्ट भेजा गया था। नाबालिग ने यह भी बताया कि कुछ महीने पहले रोहिणी कोर्ट के बाहर मोनू नेपाली की हत्या की वारदात में वह भी शामिल था। घटना के बाद कुछ आरोपितों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने दिनेश को सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रामा में भर्ती कराया, जहां ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई। उसकी हालत खतरे से बाहर है। नाबालिग के साथ आए बदमाश की तलाश की जा रही है। पहले भी हुई हैं वारदात

23 दिसंबर 2015 - छेनू पहलवान की पेशी के दौरान बदमाशों ने कड़कड़डूमा कोर्ट रूम में की फायरिंग। हवलदार रामकुमार मीणा की मौत हो गई थी, जबकि छेनू गंभीर रूप से घायल हो गया था 24 अप्रैल 2017 - रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए बदमाश राजेश धुरमुट की हत्या। बदमाशों ने उसे कोर्ट परिसर से बाहर जेल वैन में चढ़ने के दौरान गोली मारी 13 नवंबर 2017- रोहिणी कोर्ट परिसर में बंदी विनोद की हत्या। बदमाश कुख्यात राजेश बवानिया की हत्या करने के लिए आए थे, लेकिन गलती से विनोद की हत्या कर दी थी 20 जनवरी 2018- रोहिणी कोर्ट में पेशी के बाद लौट रहे रवि भारद्वाज की हत्या

16 मार्च 2018 - हत्या के प्रयास में रोहिणी कोर्ट में पेशी के बाद लौट रहे मोनू नेपाली की गोली मारकर हत्या

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।