बदमाशों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से एएसआइ घायल
प्रीत विहार इलाके में बृहस्पतिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाई, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फाय¨रग की। मुठभेड़ में एक एएसआई को कंधे में गोली लग गई। जबकि बदमाश भागने में कामयाब रहे। अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल एएसआई को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया, उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। प्रीत विहार थाना पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशें की तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : प्रीत विहार इलाके में बृहस्पतिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फाय¨रग की। मुठभेड़ में एक एएसआइ को कंधे में गोली लग गई, जबकि बदमाश भागने में कामयाब रहे। अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल एएसआइ को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया। उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। प्रीत विहार थाना पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
घायल की पहचान लोकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार रात पौने दो बजे एक पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी कि गुफा वाले मंदिर के पास जी-316 प्रीत विहार की कोठी में कुछ बदमाश घुसने की कोशिश कर रहे हैं। यह कोठी पुष्कर जैन की है। सूचना मिलते ही पीसीआरकर्मी गश्त पर मौजूद प्रीत विहार थाने का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। उस समय तीन-चार बदमाश कोठी के बरामदे में घुसे हुए थे, जबकि एक बदमाश बाहर खड़े होकर नजर रखे हुए था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बाहर खड़े बदमाश ने अपने साथियों को अलर्ट कर दिया। पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था। जैसे ही बदमाश कोठी से बाहर निकले, खुद को घिरा पाकर उन्होंने पुलिस टीम पर फाय¨रग कर दी। पुलिसकर्मियों ने भी फाय¨रग की, लेकिन बदमाश रेलवे लाइन की तरफ नीचे उतरकर अंधेरे में झाड़ियों में होते हुए फरार हो गए। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त पंकज ¨सह ने बताया कि पुलिस की सतर्कता और एक जागरूक नागरिक की समझदारी के चलते एक वारदात नाकाम हो गई। उपायुक्त ने बदमाशों के पुलिसकर्मी की पिस्टल लूटने की बात से साफ इन्कार किया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को बांग्लादेशी गिरोह के बदमाशों ने अंजाम दिया, जो हथियार के साथ लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।