नेवी अधिकारी को लगाया चूना
जासं, दक्षिणी दिल्ली : हौज खास थाना क्षेत्र में ओएलएक्स पर विज्ञापन डालकर बाइक बेचना भारतीय नेवी
By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 07:41 PM (IST)
जासं, दक्षिणी दिल्ली : हौज खास थाना क्षेत्र में ओएलएक्स पर विज्ञापन डालकर बाइक बेचना भारतीय नेवी के एक अधिकारी को भारी पड़ गया। आरोपित ने उन्हें गुमराह कर टेस्ट ड्राइव के लिए बाइक मांगी। इसके बाद वह बाइक लेकर चंपत हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित की पहचान कर तलाश करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित एलजो एलेक्संडर भारतीय नेवी में अधिकारी हैं। वे हौजखास में रहते हैं। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल केटीएम ड्यूक मॉडल को बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। इस दौरान उनको एक युवक का फोन आया, जिसने बाइक खरीदने की बात कही। उन्होंने बताया कि सब कुछ तय होने के बाद आरोपित ने पीड़ित को सर्वप्रिय विहार बुलाया, जहां आरोपित ने उनसे बाइक की टेस्ट ड्राइव मांगी। इसके बाद वह बाइक लेकर सर्वप्रिय विहार इलाके से कुछ आगे निकला, जिसके बाद एलजो वहां खड़े-खड़े कुछ समय तक आरोपित का इंतजार करते रहे, लेकिन वह लौटकर आने की जगह उन्हें चपत लगाकर फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस पीड़ित से आरोपित का मोबाइल नंबर लेकर सर्विलांस के जरिये उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।