Move to Jagran APP

जल्द पैसा कमाने को इंजीनिय¨रग के छात्र करते थे लूटपाट

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस ने इंजीनिय¨रग के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 11:10 PM (IST)
Hero Image
जल्द पैसा कमाने को इंजीनिय¨रग के छात्र करते थे लूटपाट

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस ने इंजीनिय¨रग के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। वे पिस्तौल के बल पर लूटपाट और वाहन चोरी करते थे। आरोपितों की पहचान अब्दुल वहाब (23) और कमर निजामी (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें एक कैब चालक की मदद से पीछा कर बारापुला फ्लाईओवर से दबोचा। उनके पास से एक कट्टा व करोल बाग से चुराई गई बाइक बरामद हुई है।

दक्षिणी-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि आरोपित अबुल फजल एंक्लेव के रहने वाले हैं। सोमवार सुबह छह बजे कांस्टेबल जगबीर निजामुद्दीन इलाके में गश्त कर रहे थे। तभी कैब ड्राइवर सुरजीत ने उन्हें बताया कि दो युवक पिस्तौल दिखाकर गुंडागर्दी कर रहे थे। जगबीर ने कैब चालक की मदद से आरोपितों का पीछा किया। बारापुला फ्लाईओवर के पास अब्दुल को दबोच लिया गया। कमर भागने लगा तो उसे भी पीछा कर दबोच लिया गया। उनके पास से कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला है कि अब्दुल वजब हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) कानपुर से बीटेक कर रहा था, लेकिन उसने तीसरे साल में आकर पढ़ाई छोड़ दी थी। कमर एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनिय¨रग में डिप्लोमा कर रहा है। आरोपितों ने बताया कि वे जल्द से जल्द पैसा कमाना और अच्छी जीवनशैली जीना चाहते थे। इसलिए वाहन चोरी व लूटपाट करते थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।