वेलकम में महिला से लूटी चेन, कारोबारी ने पकड़ा तो मार दी गोली
वेलकम इलाके के छज्जूपुर में बदमाशों को दुस्साहस इतना बढ़ चुका है कि बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम महिला से चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद जब बदमाश अपनी 220 सीसी की पल्सर बाइक से फरार होने लगे। तभी बहादुरी का परिचय देते हुए 40 वर्षीय कारोबारी प्रेमपाल ने अपनी स्कूटी बदमाशों की बाइक के आगे लगा दी। बदमाशों की बाइक गिर गई, जैसे ही बदमाश गिरे वैसे ही प्रेमपाल उनपर टूट पड़े। एक बदमाश को उन्होंने पकड़ भी लिया था, लेकिन दूसरे बदमाश ने पिस्टल निकालकर प्रेमपाल के पेट में गोली मार दी। गोली चलते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई, जिस वक्त प्रेमपाल बदमाशों से लोहा ले रहे थे। उस दौरान कोई भी व्यक्ति उनका साथ देने के लिए आगे नहीं आया।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Aug 2018 09:02 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : वेलकम इलाके के छज्जूपुर में बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम महिला से चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद जब बदमाश 220 सीसी की पल्सर बाइक से फरार होने लगे तभी बहादुरी का परिचय देते हुए 40 वर्षीय कारोबारी प्रेमपाल ने अपनी स्कूटी उनके आगे लगा दी। बदमाश गिर गए। प्रेमपाल ने एक बदमाश को पकड़ लिया लेकिन दूसरे बदमाश ने पिस्तौल निकालकर उनके पेट में गोली मार दी।
प्रेमपाल जब बदमाशों से लोहा ले रहे थे, उस दौरान कोई भी व्यक्ति उनका साथ देने के लिए आगे नहीं आया। दोनों बदमाश अपनी बाइक छोड़ पैदल ही वहां से भागे। इस दौरान भी उन्हें किसी ने पकड़ने की कोशिश नहीं की। कुछ दूरी पर बदमाशों ने जितेंद्र कसाना (31) नाम के शख्स को पिस्तौल दिखाकर उनकी स्कूटी लूट ली और भागने में कामयाब रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हालत में प्रेमपाल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उनका इलाज जारी है। यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, प्रेमपाल परिवार के साथ छज्जूपुर मार्ग पर रहते हैं। यहीं पर इनका डिस्पोजेबल प्लेट, कप, गिलास का कारोबार है। सोमवार दोपहर वह बालाजी ट्रेडर्स, मेन रोड छज्जूपुर से अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे। उस दौरान उन्होंने देखा कि मुख्य रोड पर बाइक सवार बदमाश एक महिला से चेन लूटकर भाग रहे हैं। बदमाश उनकी ओर ही आ रहे थे। प्रेमपाल ने बदमाशों को रोकने के लिए अपनी स्कूटी अचानक उनकी बाइक के आगे कर दी। बदमाश गिर गए तो प्रेमपाल उनसे भिड़ गए। उस दौरान एक बदमाश ने प्रेमपाल को गोली मार दी। दोनों बदमाश बाइक छोड़ वहां से भागे और थोड़ी ही दूर पर पूर्वी बाबरपुर में रहने वाले जितेंद्र को पिस्तौल दिखाकर स्कूटी लूट ली। पुलिस ने जितेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जितेंद्र ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनकी स्कूटी में 60 हजार रुपये भी रखे हुए थे।
---- वर्जन
वेलकम इलाके में गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली है, लेकिन महिला से चेन लूटने की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। - अतुल कुमार ठाकुर, जिला पुलिस उपायुक्त उत्तरी पूर्वी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।