नीट संपन्न, फिजिक्स ने छुड़ाए पसीने
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड द्वारा एमबीबीएस में दाखिले के लिए राष्ट्रीय प
By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 07:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड द्वारा एमबीबीएस में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार को राजधानी के कई केंद्रों पर संपन्न हुई। देशभर के 150 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई और सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा थी। छात्रों को फिजिक्स की परीक्षा में काफी परेशानी हुई। छात्रों का कहना था कि फिजिक्स के प्रश्न बहुत कठिन थे जबकि बायोलॉजी के प्रश्न आसान थे। परीक्षा केंद्र से बाहर निकले कुछ छात्रों के चेहरे पर जहां खुशी थी वहीं कुछ छात्रों के चेहरे मुरझाए हुए थे। परीक्षा केंद्र पर जाने वाले विद्यार्थियों की तीन चरणों में सघन जांच हुई। गलती से क्लिप लगाकर आने वाली छात्राएं, जूता पहनकर आने वाले छात्रों सहित सीबीएसई के मानकों का पालन नहीं करने वाले विद्यार्थियों को जांच करके यह सब उतरवा लिया गया। विद्यार्थी ब्लूटूथ या कोई और डिवाइस लगाकर न बैठें, इसके लिए टॉर्च से उनके कानों की भी चेकिंग की गई। आपको बता दें कि देशभर से तकरीबन 13.36 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए यह संख्या विगत वर्ष की संख्या से लगभग दो लाख अधिक है। जिसमें से 66000 एमबीबीएस और डेंटल सीटों के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा।
केरला स्कूल से परीक्षा देकर निकले छात्र विवेक ने बताया कि प्रश्नपत्र तैयारी के अनुकूल था, लेकिन फिजिक्स के प्रश्न सामान्य से अधिक कठिन लगे इसलिए इसे हल करने में दिक्कत आई। कई सवालों में ऐसा लगा कि यह अनछुआ है। परीक्षा केंद्र में जाते ही जिस तरह से चेकिंग हुई उससे आत्मविश्वास थोड़ा डगमगाया, लेकिन फिर सामान्य हो गया।
बुराड़ी से परीक्षा देने आए छात्र अबू बकर ने बताया कि फिजिक्स के प्रश्नपत्र को छोड़ दिया जाए तो बाकी पेपर सामान्य थे और एनसीईआरटी के सिलेबस से बाहर का नहीं था। मैं जैसा उम्मीद कर रहा था, प्रश्नपत्र लगभग वैसा ही था। इसलिए मैं परीक्षा परिणाम को लेकर आशावान हूं।
दिल्ली के प्रहलादपुर से परीक्षा देने आए छात्र विप्लव ने बताया कि न केवल फिजिक्स बल्कि केमिस्ट्री के प्रश्नपत्र में भी कुछ छात्रों को परेशानी हुई। लेकिन, प्रारूप पिछले साल की तरह ही था। हिसार की शीतल ने बताया कि परीक्षा हॉल में जाने से पहले सघन जांच हुई और नाक की कील तक को निकलवा दिया गया। प्रश्नपत्र में फिजिक्स के कुछ सवालों में दिक्कत थी, लेकिन हमें उम्मीद है परिणाम बेहतर आएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।