विधानसभा समिति के समक्ष पेश हुए मुख्य सचिव
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड में 100 करोड़ रुपये के घोटाले क
By JagranEdited By: Updated: Fri, 27 Jul 2018 08:27 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड में 100 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में जाच कर रही दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के समक्ष शुक्रवार को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पेश हुए। समिति ने उनसे मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी मागी और रिपोर्ट देने को भी कहा। वह गुरुवार को याचिका समिति के समक्ष पेश हुए थे।
विधानसभा अध्यक्ष के सामने जनवरी 2017 में यह मामला सामने आया था। समिति गत वर्ष मार्च के बाद से जाच कर रही है। समिति के एक सदस्य ने बताया कि इसकी रिपोर्ट जल्द सदन को सौंप दी जाएगी। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में बैंक के सदस्यों ने अनियमितताओं को लेकर बैंक, आरसीएस और भारतीय रिजर्व बैंक में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि कैसे बैंक के निदेशकों की सहूलियत के हिसाब से फर्जी लोन दिए गए, जिसकी वजह से बैंक घाटे में चला गया। नवंबर 2013 में आरबीआइ ने बैंक की लाजपत नगर शाखा के बारे में एक रिपोर्ट दी। 18 जनवरी 2017 को विधानसभा सत्र में मामले को उठाया गया। इसमें बैंक में की गई गैरकानूनी नियुक्तियों की स्थिति और दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक में करोड़ों रुपये के ऋणों के वितरण से संबंधित जानकारी मागी गई। विधानसभा समिति के समक्ष पेशी से बचने के लिए अधिकारी कोर्ट गए थे, लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली। मुख्य सचिव के अलावा पूर्व रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटीज जेबी सिंह और शूरबीर सिंह को भी समिति ने बुलाया था, लेकिन वे तीन बार समिति के समक्ष पेश नहीं हुए। संभावना है कि समिति अब उन्हें न बुलाए और अपनी रिपोर्ट सौंप दे। --------------
वक्फ बोर्ड जमीन मामले में पेश हुए अधिकारी
शुक्रवार को विशेषाधिकार समिति के समक्ष वक्फ बोर्ड से जुड़े अधिकारी भी पेश हुए। उन पर दरगाह की जमीन को लेकर आरोप हैं। समिति के सदस्य ने बताया कि चिराग दिल्ली में वक्फ बोर्ड की जमीन बेची गई थी, जिस मामले में सुनवाई हो रही है। मामले में कमेटी को गुमराह करने का भी आरोप है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।