मुख्य सचिव मारपीट मामले में बोले CM- केजरीवाल जिद्दी हो सकता है, हिंसक नहीं
सीएम केजरीवाल ने कहा हम लोग हिंसा कभी नहीं करेंगे। मारपीट कायर लोग करते हैं और केजरीवाल कायर नहीं है। हम कभी मारपीट नहीं करेंगे।
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि 'केजरीवाल जिद्दी हो सकता है, हिंसक नहीं।' सीएम ने यह भी कहा कि 'अब मारपीट का जो आरोप लगाया गया है, केजरीवाल जिद्दी हो सकता है, हिंसात्मक नहीं। हम लोग हिंसा कभी नहीं करेंगे। मारपीट कायर लोग करते हैं और केजरीवाल कायर नहीं है। हम कभी मारपीट नहीं करेंगे। अपने लोगों से क्यों करेंगे? आपस में लड़ लेंगे, झगड़ लेंगे। हम मारपीट क्यों करेंगे।'
माफी की मांग पर अड़े अधिकारीभले ही मुख्य सचिव के साथ मारपीट के मामले में सीएम केजरीवाल ने सफाई दी हो लेकिन दिल्ली सरकार और अधिकारियों के बीच कड़वाहट कम होती नजर नहीं आ रही है। सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे अधिकारियों ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लिखित में जनता के सामने माफी मांगने पर ही कोई बात होगी। आइएएस एसोसिएशन की सचिव व ज्वाइंट फोरम की सदस्य मनीषा सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया जब तक माफी नहीं मांगेंगे आंदोलन जारी रहेगा। माफी से कम हमें कुछ स्वीकार नहीं है।
पांच मिनट का रखा मौन
मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ की गई मारपीट के विरोध में अधिकारी 20 फरवरी से सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं। दिल्ली के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना आंदोलन जारी रखा है। अधिकारी दोपहर में भोजन के समय पांच मिनट का मौन रखकर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए भगवान से प्रार्थना भी करते हैं।
कोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी
मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट को लेकर हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है। अदालत ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी के दौरान एक व्यक्ति पर हमला हो सकता है तो फिर अन्य स्थानों का क्या होगा। अदालत ने कहा कि एक ऐसा स्थान जहां मुख्यमंत्री बैठे हों और वहां एक व्यक्ति पर हमला किया गया। आखिर कानून-व्यवस्था का क्या हाल है। यह सब मुख्यमंत्री के सामने हो रहा है। अदालत व्यक्ति के व्यक्तित्व पर नहीं जा रही है, लेकिन किस पर हमला किया गया इसका जवाब देने की जरूरत है।
मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट
बता दें कि 19 फरवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित निवास पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने मुख्य सचिव के साथ मारपीट की थी। इस मामले में ओखला से 'आप' के विधायक अमानतुल्लाह खान और देवली विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रकाश जारवाल को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि अन्य विधायकों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद से दिल्ली सरकार और अधिकारियों के बीच रिश्तों में तल्खी काफी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव पिटाई मामले में केजरीवाल को झटका, 'आप' नेताओं से होगी पूछताछ
यह भी पढ़ें: सीएम के सामने व्यक्ति सुरक्षित नहीं तो अन्य जगहों पर क्या होगा: हाई कोर्ट