आचार संहिता खत्म, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने ली बैठक
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के अगले दिन ही दिल्ली सरकार भी काम पर लौट आई। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए इनमें तेजी लाने के निर्देश दिए।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 May 2019 06:29 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के अगले दिन ही दिल्ली सरकार भी काम पर लौट आई। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए इनमें तेजी लाने के निर्देश दिए। सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार तरीके से सभी मंत्रियों से उनके विभागों के तहत चल रहे कामों की जमीनी हकीकत पता की। उन्होंने इन कामों के दौरान आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की। लोकसभा चुनाव के बाद उनके मंत्रिमंडल की यह पहली बैठक रही। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने न केवल मंत्रियों से विकास कार्यो की जानकारी की बल्कि संबंधित विभागों के अधिकारियों से इन कामों पर प्रतिक्रिया ली।
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि दिल्ली में चल रहे सभी विकास कार्यो को आने वाले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाए। बैठक में केजरीवाल के छह कैबिनेट मंत्री उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, राजेंद्र पाल गौतम, कैलाश गहलोत सहित मुख्य सचिव विजय देव भी उपस्थित रहे।
------------ सिसोदिया ने भी जाना पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र का हाल
उपमुख्यमंत्री और पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया ने भी अपने क्षेत्र में चले रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक अन्य समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी, डूसिब, जल बोर्ड, नगर निगम, बाढ़ नियंत्रण और बीएसईएस से जुड़े कामों का आकलन किया गया। इस बैठक में मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्य की प्रगति उपमुख्यमंत्री के साथ साझा की। इस दौरान सिसोदिया ने निर्देश दिया कि अगले एक से डेढ़ महीने में सभी कामों को पूरा करके इनकी लगातार रिपोर्ट दी जाए। इन कामों में 250 सरकारी स्कूलों में मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर स्कूल क्लिनिक बनाना, मयूर विहार फेज-एक में यूजीआर का कार्य, विनोद नगर में बिलिग ऑफिस, पटपड़गंज में सभी रोड और सीवर के कामों की समीक्षा, नरवाना रोड पर तीन चार महीनों से चल रहे सीवर के काम को जल्दी खत्म करने और इसके सुंदरीकरण का काम शामिल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।